अमेरिका में न्यूजर्सी के एक सिख ग्रंथी ने प्रतिनिधि सभा की कार्यवाही शुरू करने के लिए प्रार्थना की, जो इतिहास में पहली बार हुआ है. न्यूजर्सी में पाइन हिल गुरुद्वारे के ग्रंथी ज्ञानी जसविंदर सिंह ने शुक्रवार को सदन में प्रार्थना करने के साथ दिन की कार्यवाही का आगाज किया. सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने घोषणा की कि सिंह कार्यवाही की शुरुआत करेंगे.  आमतौर पर कार्यवाही शुरू होने से पहले एक पादरी प्रार्थना करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रार्थना के तुरंत बाद कांग्रेस सदस्य डोनाल्ड नोर्क्रोस ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया. सिंह अमेरिका की प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) में प्रार्थना करने वाले पहले सिख ग्रंथी हैं.


ज्ञानी सिंह ने आज साउथ जर्सी को गौरवान्वित किया
नोर्क्रोस ने कहा, ‘आज रचा गया इतिहास यह याद दिलाता है कि अमेरिका धर्म की स्वतंत्र अभिव्यक्ति का स्वागत करता है और उसे अहमियत देता है तथा उसके लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा. ज्ञानी सिंह ने आज साउथ जर्सी को गौरवान्वित किया है और उनके साथ इस क्षण का हिस्सा बनना गौरव की बात है.’


पूरे वैश्विक सिख समुदाय के लिए खुशी का अवसर
सिख कॉर्डिनेशन समिति ईस्ट कोस्ट के मीडिया प्रवक्ता हरजिंदर सिंह ने कहा, 'आज हम यहां एक बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए आए हैं. अमेरिकी कांग्रेस के इतिहास में आज पहली बार सदन का सत्र सिख प्रार्थना के साथ शुरू हुआ. ज्ञानी जसविंदर सिंह ने अरदास की. तो, यह सिख समुदाय के लिए, पूरे वैश्विक सिख समुदाय के लिए एक बहुत ही खुशी का अवसर है...'


हरजिंदर सिंह ने कहा, 'हमने इस कांग्रेस के सदस्यों के लिए प्रार्थना की जो स्वतंत्र दुनिया और यहां के सभी अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. हम एक जाति के रूप में संपूर्ण मानवता के लिए कामना और प्रार्थना करते हैं. यही संदेश दिया गया. और इसलिए यह वास्तव में सिख धर्म का सार्वभौमिक संदेश है.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)