इस्लामाबाद: इस्लामिक स्टेट से संबद्ध पाकिस्तानी नौसेना के पांच अधिकारियों को अमेरिकी नौसेना के ईंधन संबंधी एक जहाज पर हमला करने के वास्ते एक पाकिस्तानी जंगी जहाज को अगवा करने की साजिश के तहत गोपनीय ढंग से उसका पीछा करने को लेकर मृत्युदंड सुनाया गया है। नौसेना के एक न्यायाधिकरण ने उपलेफ्टिनेंट हम्मद अहमद और नौसेना के चार अन्य अधिकारियों को कराची में नौसेना की गोदी में छह सितंबर, 2014 को हुए हमले में उनकी संलिप्तता को लेकर दोषी ठहराया। हम्मद के पिता सेवानिवृत मेजर सईद अहमद ने डॉन अखबार से कहा, ‘पांचों आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ग्रूप के साथ संबंध रखने, विद्रोह करने, साजिश करने और गोदी में हथियार ले जाने को लेकर आरोपित किए गए हैं।’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर के अनुसार हमलावर अमेरिकी नौसेना के एक इंधन संबंधी जहाज पर हमले में जंगी जहाज जुल्फीकार का उपयोग के लिए उसके अपहरण करने की साजिश रच रहे थे। हमले के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए और चार अन्य पकड़े गए। सईद ने कहा कि नौसेना के अधिकारियों ने उनके बेटे को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार नहीं दिया।