माले : मालदीव की पुलिस ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत पूर्व राष्ट्रपति एवं मौजूदा विपक्षी नेता मोहम्मद नशीद को गिरफ्तार किया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाअभियोजक द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज में कहा गया है कि नशीद को रविवार को साल 2012 में राष्ट्रपति रहते एक वरिष्ठ न्यायाधीश को गिरफ्तार करने का आदेश देने को लेकर गिरफ्तार किया गया ताकि वह सुनवाई का सामना कर सकें।


इसमें कहा गया है कि उन्हें आतंकवाद रोधी कानून के तहत आरोपी बनाया गया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ऐसा क्यों हुआ है। मालदीव के चैनलों ने नशीद की गिरफ्तारी की फुटेज प्रसारित की है।


विपक्षी नेता नशीद ने फरवरी, 2012 में कई हफ्तों के प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।