वॉशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शक्तियों ने शुक्रवार को यहां बातचीत के दौरान सूडान के सैन्य शासकों और प्रदर्शनकारियों से फिर से वार्ता शुरू करने का आग्रह किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों पक्षों को तत्काल बातचीत शुरू करने का आग्रह
अफ्रीका के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री टिबोर नाग्ये ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र, अफ्रीकी संघ और यूरोपीय शक्तियों ने सूडान के दोनों पक्षों से तत्काल बातचीत शुरू करने का आग्रह किया है.


नाग्ये ने किया ट्वीट
नाग्ये ने ट्वीट किया कि इन देशों ने प्रदर्शनकारियों और सैन्य परिषद को ‘एक अंतरिम सरकार पर जल्द से जल्द सहमत होने की अपील की जो असैन्य नेतृत्व वाली और सूडानी लोगों की इच्छा के अनुरूप हो.


क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि सूडान में लंबे वक्त से राष्ट्रपति रहे उमर अल बशीर को पिछले माह सत्ता से बेदखल कर दिया गया था जिसके बाद देश में नेतृत्व का संकट चल रहा है.