कराची: पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले अशांत बलूचिस्तान प्रदेश में स्थित बलूचिस्तान अवामी पार्टी के चुनाव कार्यालय में अज्ञात हमलावरों ने हथगोला फेंका, जिससे इस हमले में कम से कम 30 लोग घायल हो गए. खबरों में कहा गया है कि घायलों में पांच की स्थिति नाजुक है. बुधवार को होने वाले आम चुनाव से पहले पार्टी पर यह दूसरा बड़ा हमला है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर में कहा है कि छाघी जिले के दलबंदीन इलाके में स्थित बलूचिस्तान अवामी पार्टी के चुनाव कार्यालय में पार्टी उम्मीदवार अमानुल्लाह नोतेजाई के कार्यकर्ता और समर्थक कल देर रात बैठे थे, इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने वहां हथगोला फेंका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कहा गया है कि हथगोला कार्यालय के भीतर फटा और इस घटना में पार्टी के कम से कम 30 कार्यकर्ता और समर्थक घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सा के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए क्वेटा भेजा गया है.’’ इस हमले में चुनाव कार्यालय पूरी तरह ध्वस्त हो गया . सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.