न्यूयॉर्क: दुनिया के सबसे महंगे फोन बनाने वाली कंपनी ऐपल  (Apple) दावा करती रही है कि iPhone सबसे सुरक्षित फोन है और इसको हैक नहीं किया जा सकता. लेकिन iPhone की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है. एक हैकर ने ऐपल के सभी दावों को धता बताते हुए iPhone को हैक करने का दावा किया है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि iPhone खासतौर पर अपने सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाना जाता है और इसकी महंगी कीमत भी इन्हीं खास फीचर्स की वजह से होती है. लेकिन हाल ही में गूगल के एक हैकर ने आईफोन को हैक करने का दावा किया है. 


गूगल (Google) के प्रोजेक्ट जीरो हैकिंग टीम के इयान बीयर ने सोमवार को बताया कि आईफोन और ऐपल की अन्य डिवाइस को उन्होंने हैक किया. इयान ने आईफोन का न सिर्फ डेटा हैक किया बल्कि उसके कैमरा और माइक का भी एक्सेस पाने में कामयाब हुए. हालांकि उन्होंने हैकिंग की बात को 6 महीनों तक छुपाकर रखा. 


VIDEO



ये भी पढ़ें: नए Smartphone को ऐसे रखें सुरक्षित, अपनाएं ये 5 Tips


इस साइबर अटैक (Cyber Attack) के बाद ऐपल के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हैकर के मुताबिक ऐपल डिवाइस को हैक करने के लिए उन्होंने आईफोन के वायरलेस डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल किया. जिसके बाद फोन के मैसेज पढ़ने से लेकर, फोटो देखने, डेटा डाउनलोड करने यहां तक कि कैमरे और माइक की मदद से यूजर की बातें सुनने में भी कामयाब रहे.


हालांकि इसके तुरंत बाद ऐपल ने ये पैच ठीक कर दिया है. लेकिन इस हैकिंग ने बाजार में सबसे मेंहगे फोन बेचने वाली कंपनी के यूजर्स का विश्वास हिला के रख दिया है.