इस्‍माइल हानिया (Ismail Haniyeh) और मोहम्‍मद दीफ को मार दिया गया है. हानिया हमास का अंतरराष्‍ट्रीय कूटनीतिक चेहरा था. इजरायल-हमास जंग के बीच गाजा में सीजफायर की जो बात चल रही है उसमें वो शामिल था. कतर, मिस्र, अमेरिका इस सीजफायर की मध्‍यस्‍थता कर रहे हैं. पिछले साल 7 अक्‍टूबर को इजरायल पर हुए हमले के बाद इजरायल ने हमास को पूरी तरह नेस्‍तनाबूद करने की कसम खाई थी. उसकी पूरी लीडरशिप को मारने को खत्‍म करने की बात कही थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि हमास की लीडरशिप किन नेताओं के पास थी और उनका क्‍या हश्र हुआ?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

याहया सिनवार (Yahya Sinwar): ये अभी जिंदा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने इसको 'डेड मैन वॉकिंग' कहा. इस नाम से 1995 में एक हॉलीवुड फिल्‍म आई थी. इजरायल की मिलिट्री इसको हमास का ओसामा बिन लादेन कहती है. इजरायल में इसको बुराई का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि 7 अक्‍टूबर को जो इजरायल पर हमास ने हमला किया और जिसमें 1200 लोग मारे गए, उसका मास्‍टरमाइंड यही था. गाजा में हमास का पोलिटिकल चेहरा है. एक तरह से गाजा में हमास का निर्विवाद नेता है. इसकी तुलना में हानिया को हमास का उदारवादी चेहरा माना जाता था और पूरे हमास का अंतरराष्‍ट्रीय चेहरा था. कहा जा रहा है कि हानिया की मौत के बाद अब ये ही हमास का सबसे बड़ा नेता होगा.


Mohammed Deif: हमास का मिलिट्री चीफ ढेर, इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले का था मास्टरमाइंड 


सालेह अल अरौरी (Saleh Al Arouri): हमास के राजनीतिक ब्‍यूरो का उप प्रमुख था. इस साल जनवरी में इजरायल एयर स्‍ट्राइक में लेबनान के शहर बेरूत में मारा गया. हमास की मिलिट्री विंग अल-कासिम ब्रिगेड का संस्‍थापक सदस्‍य था.


Opinion: इजरायल की तरफ भले हो इशारा लेकिन लाख टके का सवाल, किसने की हानिया की हत्‍या?


मोहम्‍मद दीफ (Mohd. Deif): हमास की मिलिट्री विंग का मुखिया था. ये इतना रहस्‍यमयी था कि दशकों से इसका किसी ने पब्लिक में चेहरा नहीं देखा. इसको मारने के लिए गाजा में 12 जुलाई को इजरायल ने एक एयर स्‍ट्राइक की थी. उसमें 90 लोग मारे गए थे लेकिन इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका. इजरायल ने एक अगस्‍त को इसके मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि की. हमास ने भी इसके बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा. इससे पहले भी कई बार इस पर कई जानलेवा हमले हुए थे लेकिन ये हर बार बच निकलता था.