Analysis: धमाकों से लगातार दूसरे दिन दहला लेबनान; 5 प्वाइंट्स में समझिए, हिजबुल्लाह के पास विकल्प क्या हैं?
Lebanon Challenges after pajor attack: रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया कि इजराइली सीक्रेट एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह के 3000 पेजर्स में एक्सप्लोसिव मैटिरियल लगाए थे. टारगेट किलिंग में इस्तेमाल होने वाले पेजर्स कोड की मदद से ऑपरेट होते थे. उन्हीं पेजरों ने मौत का सामान बनकर इजरायल के दुश्मन हिजबुल्लाह को गहरी चोट देते हुए उसे सोचने पर मजबूर कर दिया है.
Lebanon pajor attack: ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने हिजबुल्लाह के 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे. ये पेजर्स कोड की मदद से ऑपरेट होते थे, अब इन्हीं पेजरों ने मौत का सामान बनकर इजरायल के दुश्मनों को मिटाने के लिए भरसक काम किया है.
ये भी पढ़ें- 18 साल पहले 34 दिन लगातार... इजरायल को नाको चने चबवा चुका हिजबुल्लाह अब क्या करेगा?