Bangladeshi Hindu Temple vandalized in Bangladesh: अफगानिस्तान-पाकिस्तान के साथ ही बांग्लादेश में भी हिंदुओं का उत्पीड़न जारी है. बांग्लादेश में अब एक साथ 14 मंदिरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. घटना के बाद से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू अपने जान-माल को लेकर टेंशन में हैं. उन्होंने पुलिस से घटना की जांच करने और हिंदुओं को सुरक्षा देने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है. शिनाख्त होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार देर रात 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़


रिपोर्ट के मुताबिक मंदिरों (Bangladeshi Hindu Temple) में तोड़फोड़ की यह घटना बांग्लादेश के पश्चिमोत्तर इलाके ठाकुरगांव के बलियाडांगी में हुई. गांव में रहने वाले हिंदू समुदाय के नेता बिद्यनाथ बर्मन के मुताबिक शनिवार रात और रविवार तड़के अज्ञात लोगों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सुनियोजित तरीके से मंदिरों पर हमले शुरू किए. लाठी-डंडे और दूसरे हथियारों के साथ आए उपद्रवियों ने 14 मंदिरों में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कई मूर्तियों को तोड़कर विखंडित कर दिया गया और कईयों को पास के तालाब में फेंक दिया गया.


हमले के बाद से बांग्लादेशी हिंदुओं में दहशत


बर्मन ने कहा कि मंदिरों (Bangladeshi Hindu Temple) पर हमला करने वाले कौन थे, इसका पता अभी तक नहीं लग पाया है. अंधेरा होने की वजह से कोई उन्हें देख नहीं पाया. इस घटना के सामने आने के बाद से इलाके में रहने वाले हिंदू अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से कार्रवाई का आग्रह कर रहे हैं. 


पुलिस के जानमाल की रक्षा का किया अनुरोध


संघ परिषद के अध्यक्ष और हिंदू नेता समर चटर्जी ने मंदिरों में तोड़फोड़ की इस घटना पर दुख और हैरानी जताई है. चटर्जी ने कहा कि हिंदू और मुस्लिमों का मिक्स इलाका है. यहां पर मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, जिनका हिंदुओं के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. दोनों के बीच में कोई विवाद भी नहीं है. ऐसे में यह घटना किसने की है, इस पर हैरानी है. उन्होंने मांग की कि पुलिस असली अपराधियों को गिरफ्तार उन पर कड़ा एक्शन ले. 


आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस


मंदिरों में तोड़फोड़ (Bangladeshi Hindu Temple) की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ठाकुरगांव के पुलिस चीफ जहांगीर हुसैन ने कहा कि तोड़फोड़ की यह घटना शनिवार देर रात को की गई. पहले नजर में देखने पर यह मामला इलाके की शांति भंग करने की साजिश लगता है. इस अपराध में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जैसे उनकी शिनाख्त होगी, उसके बाद उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 


(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)