Mosquito Bite macchar ne banaya apahij: कहा जाता है कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है, पता नहीं कब-क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. ये कहावत सटीक बैठी एक डांसर टैटियाना टिमोन (Tatiana Timon) के ऊपर जिसे एक छुट्टी इतनी भारी पड़ जाएगी कि उसकी जान पर बन आई. ऐसे में टैटियाना की इस कहानी को सभी को सीरियसली लेना चाहिए क्योंकि कई बार हम मच्छर को एक छोटा सा जीव मानकर इग्नोर कर देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मच्छर की वजह से बदल गई जिंदगी


मच्छर बहुत छोटे होते हैं लेकिन जब वे काटते हैं तो बहुत तेज दर्द या खुजली का कारण बन जाते हैं. आखिर ऐसा क्यों और कैसे होता है. क्या इससे किसी की जान भी जा सकती है या किसी के हाथ पैर काटने पड़ सकते हैं. साउथ लंदन में रहने वाली टैटियाना टिमोन (Tatiana Timon) को डांस का बेहद शौक था. उनके डांस स्टेप्स के लाखों लोग दीवाने थे. अचानक एक दिन वो छुट्टी पर जाती हैं और उनकी जिंदगी का सबसे बुरा दिन आ जाता है.


मलेरिया को समझा कोरोना 


'द मिरर' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, टैटियाना मई 2022 में वह अंगोला में एक डांस ट्रिप पर गईं. जहां उन्होंने 10 दिनों तक ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद वह अपने देश लौट गईं. हालांकि देश लौटने के कुछ दिन बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी. दरअसल, वो मलेरिया का शिकार हो चुकी थीं. लेकिन उन्हें इसका पता नहीं था क्योंकि उस समय कोरोना की लहर थी, तो उन्हें लगा कि ये तो कोरोना के लक्षण हैं. ऐसे में कुछ जरूरी दवाइयां लेकर उन्होंने चीजें नजरअंदाज कर दीं.


एक दिन सोकर उठीं तो बदल चुकी थी दुनिया


इसके बाद वो तेजी से कमजोर होने लगीं. वो बिना किसी सहारे के बेड़ से भी नहीं उतर पाती थीं. हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि आपको मलेरिया है. जिसके बाद उन्हे सेप्सिस (शरीर में जहर फैलना) भी हो गया था. फिर वो सो गईं और जब अगले दिन उठीं तो उन्होंने पाया कि उनके हाथ और पैर गायब थे. दरअसल अस्पताल में डॉक्टरों ने सेप्सिस रोकने के लिए टैटियाना के दोनों पैर और हाथ काटने का फैसला किया. इसलिए परिवार वालों ने इसके लिए हामी भर दी. पहले तो हाथ-पैर गायब देखकर वह टूट गईं. लेकिन जान बच गई इसलिए उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया और मुश्किल जिंदगी को डटकर जीने का फैसला किया. अब वो अपने सारे काम खुद कर लेती हैं. एक साल में उन्होंने खुद को आत्मनिर्भर बना लिया है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे