नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शनिवार (18 अगस्त) को शपथ ली. इस्‍लामाबाद स्थित राष्‍ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे के करीब शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुरू हुआ. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख 65 वर्षीय खान शुक्रवार (17 अगस्त) को सामान्य बहुमत से नये प्रधानमंत्री चुने गये. राष्ट्रपति ममनून हुसैन उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उर्दू में उन्हें शपथ दिलाई गई. अपनी शपथ के दौरान पीटीआई के प्रमुख इमरान खान तीन बार अटके, दो बार रुके और शपथ के दौरान ही हंसे भी. शपथ लेने के बाद राष्‍ट्रपति भवन में बैठे गणमान्य लोगों ने तालियां बजाकर अपने नए प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया. पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के तीन सप्ताह बाद वो नये प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


PM अटके, लोग मुस्कुराएं
पीएम इमरान खान जब शपथ ले रहे थे, तो वो कई बार अटके और मुस्कुराएं. उनकों मुस्कुराते देख वहां बैठे लोग भी हंसने लगे दिए. पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा मेनका भी इस मौके पर मौजूद थी. इस दौरान वो 
तस्वीह पढ़ रही थी. शपथ ग्रहण पूरा होते ही उन्होंने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया. 



मौजूद हैं कई हस्तियां
शपथ ग्रहण समारोह में क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू, वसीम अकरम, एक्‍टर जावेद शेख, पंजाब के नामित गवर्नर चौधरी सरवर, पंजाब एसेंबली के स्‍पीकर परवेज इलाही, रमीज राजा और पीटीआई नेताओं के अलावा अन्‍य लोग मौजूद हैं. वहीं, पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, ज्‍वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जुबैर महमूद हयात और चीफ ऑफ एयर स्‍टाफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान भी प्रेसिडेंट हाउस में मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ें: इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने को लेकर नवजोत सिद्धू बोले, 'गेंद सरकार के पाले में'


सामान्य बहुमत से चुने गए नए PM
आपको बता दें कि शुक्रवार (17 अगस्त) को ही पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में हुए एकतरफा चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया था. इमरान ने इस मुकाबले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शाहबाज शरीफ को मात दी थी. बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), जिसके पास 54 सीटें हैं, के मतदान में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बाद 15वीं नेशनल असेंबली में चुनाव महज एक औपचारिकता रह गई थी. शरीफ की उम्मीदवारी को लेकर पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच मतभेद उभर आए थे. 


क्रिकेटर से बने राजनेता
क्रिकेटर से बने राजनेता बने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की पार्टी को जनता ने सरआंखों पर बिठाया. 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बहुमत से कुछ कम सीटें जीतीं, जिसकी भरपाई निर्दलीय उम्मीदवारों के जरिये कर ली गई. जादुई आंकड़ों के साथ इमरान पाकिस्तान के नए पीएम बन गए. 


राष्ट्रपति के कहने पर की थी क्रिकेट में वापसी
इमरान पाकिस्तान के इतिहास में इकलौते क्रिकेटर हैं, जिन्हें संन्यास लेने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति जिया उल हक के आग्रह पर वापसी करनी पड़ी थी. दरअसल, उनकी कप्तानी में 1987 में पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इससे निराश इमरान ने संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि, तत्कालीन राष्ट्रपति जिया उल हक के आग्रह पर वह फिर से कप्तान बने और 1992 में पाकिस्तान को किक्रेट वर्ल्ड कप दिलाया.