पाकिस्तान चुनाव: सत्ता हासिल करने की खातिर इमरान खान ने लगाई वादों की झड़ी
इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सर्वोच्च नेता मियां नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर निशाना साधा
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार 'डॉन' के शनिवार के अंक में पहले पन्ने पर प्रकाशित एक खबर में बताया गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि 25 जुलाई के चुनाव पाकिस्तान के भाग्य का फैसला करेंगे, और पीटीआई का चुनावी प्रतीक 'बल्ला' पार्टी के विरोधियों पर आक्रमण करेगा. ड्रिंग हॉकी स्टेडियम में अपनी पार्टी के पावर शो में बोलते हुए इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सर्वोच्च नेता मियां नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने देश को लूटने के अलावा इसके लिए कुछ नहीं किया है.
शरीफ और जरदारी पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि दोनों नेता अरबपति बन गए हैं जबकि बाकि देश गरीब बना रहा है. पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने उन पर आरोप लगाया कि वे लोग देश को न चुका पाने वाले कर्ज के तले दबा कर देश छोड़ कर चले गए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपना कर्ज तभी चुका सकता है जब देश में भ्रष्टाचार नहीं हो. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि शरीफ और जरदारी ने अपने कार्यकाल के दौरान देश को कमजोर कर दिया.
लगाई वादों की झड़ी
उन्होंने दावा किया कि सिंध में लगभग 75 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे थे, और कहा कि इस तरह के अन्याय को किसी भी समाज में जीतने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस दौरान उन्होंने सत्ता में आने पर दक्षिणी पंजाब प्रांत बनाने के अपने पार्टी के वादे को भी दोहराया, और कहा कि वह किसानों को राहत प्रदान करने के लिए भाषा बांध का निर्माण करेंगे, जो सिंचाई के पानी की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं.
किसानों को विशेष पैकेज
इमरान खान ने कहा कि सत्ता में आने के बाद, पीटीआई उन किसानों के लिए एक विशेष पैकेज की घोषणा करेगी जिनका पिछली सरकारों द्वारा शोषण किया गया था. पीटीआई यह सुनिश्चित करेगी कि गन्ना उत्पादकों को समय पर भुगतान मिल जाएगा, जबकि डिफॉल्टर चीनी मिलों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर उत्तरदायित्व के लिए मंत्रियों और नेताओं को आगे करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पहले भी 30 सांसदों को भ्रष्ट प्रथाओं में शामिल होने के चलते निष्कासित कर दिया था.
राष्ट्रीय संस्थानों को और मजबूत किया जाएगा
अपने भाषण के दौरान इमरान खान ने यह भी वादा किया कि सत्ता में आने के बाद, फेडरल ब्यूरो ऑफ रेवेन्यू, नेशनल एकाउंटबिलिटी ब्यूरो और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को सही तरीके पर लाया जाएगा. इसके साथ ही पीटीआई प्रमुख ने जनता से 25 जुलाई को मतदान करने का फैसला करते समय पाकिस्तान के भविष्य के बारे में सोचने की अपील की.