World News in Hindi: भारत और कनाडा के रिश्ते पिछले 24 घंटे के भीतर काफी खराब हो गए हैं. वैसे हालात पिछले एक साल से अच्छे नहीं थे. जब से अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई है, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बेचैन हो उठे हैं. वह जांच किए बगैर ही भारत पर आरोप लगाने लगे. अब उन्होंने कनाडा में तैनात भारतीय राजनयिकों को निज्जर की हत्या की जांच से जोड़ने की कोशिश की तो भारत ने 'जैसे को तैसा' स्टाइल में करारा जवाब दिया. कनाडा ने सोमवार को छह भारतीय राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था, कुछ घंटे के भीतर ही भारत ने भी ट्रूडो के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. यह सब ऐसे समय में हुआ है जब कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो के बीच लाओस में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर संक्षिप्त बातचीत हुई थी. भारत ने अब ट्रूडो के मंसूबे पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' कर साफ संदेश दिया है कि देश के खिलाफ गतिविधियां अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. 10 प्वाइंट्स में पूरी बात समझिए.