नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 2022-24 के कार्यकाल के लिए भारत को फिर से चुना गया है. गुरुवार को भारत ने 'सम्मान, संवाद और सहयोग' के माध्यम से मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए काम जारी रखने की संकल्प लिया.


 



छठी बार UNHRC के लिए चयनित हुआ है भारत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UN में भारत के स्थायी मिशन ने आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'भारत छठी बार भारी बहुमत से UNHRC के लिए पुन:निर्वाचित हुआ है. भारत में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों का हार्दिक आभार. हम सम्मान, संवाद, सहयोग के माध्यम से मानवाधिकारों के लिए काम करना जारी रखेंगे.'


यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए जेल में रखा था सैनिटाइजर, 2 कैदियों ने पीकर की खुदकुशी


गुप्त मतदान के जरिए चुने गए देश


संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अर्जेंटीना, बेनिन, कैमरून, इरिट्रिया, फिनलैंड, जाम्बिया, होंडुरास, भारत, कजाकिस्तान, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, मलेशिया, मोंटेनेग्रो, पराग्वे, कतर, सोमालिया, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का चयन गुप्त मतदान के जरिए किया.


LIVE TV