लंदन: भारतीय मूल के लोगों ने केरल में आई विनाशकारी बाढ़ के पीड़ितों के लिए बढ़ाया हाथ
ब्रिटेन में भारतीय मूल के लेखक और पेशेवरों का एक समूह केरल में आई विनाशकारी बाढ़ के पीड़ितों के लिए फंड एकत्रित करने के वास्ते एक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आगे आया है.
लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के लेखक और पेशेवरों का एक समूह केरल में आई विनाशकारी बाढ़ के पीड़ितों के लिए फंड एकत्रित करने के वास्ते एक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आगे आया है. तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर बुधवार को मध्य लंदन में मशहूर मलयनिल रेस्त्रां ‘रास’ में आयोजित कार्यक्रम में विशेष संबोधन देंगे. लंदन में ट्रेनिंग कंसल्टेंट और अपने बेटे अविनाश के साथ आयोजकों में से एक स्मिता थरूर ने कहा, ‘‘मैं बहुत, बहुत खुशकिस्मत हूं कि पलक्कड़ में मेरा 200 साल पुराना घर और मेरे परिवार में से कोई भी प्रभावित नहीं हुआ.
मैं जानती हूं कि हमारी तरह अन्य कई लोग इतने खुशकिस्मत नहीं है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘संयोग से जब हम इस पर राजी हुए कि फंड जुटाने का कार्यक्रम करेंगे तो मुझे अहसास हुआ कि मेरा भाई शशि दो दिन के लिए शहर में है तो हमने उन्हें शामिल करने का फैसला किया. वह हमारे कार्यक्रम में सहयोग करके बहुत खुश हैं. ’’ केरल में आई भयंकर बाढ़ में 400 से ज्यादा लोग मारे गए.
पुरस्कार विजेता भारतीय शेफ और ब्रिटेन में रेस्त्रां रास श्रृंखला के संस्थापक दास श्रीधरन को खबर मिली की कोचीन के समीप चालक्कुड़ी नदी के किनारे रास गुरुकुल भी बाढ़ से प्रभावित हुआ. अगले सप्ताह आयोजित होने वाले विशेष रात्रिभोज से जुटाई निधि को केरल मुख्यमंत्री राहत कोष और एनजीओ ‘गूंज’ के बीच साझा किया जाएगा तथा रास गुरुकुल के आसपास के समुदाय की मदद करने में इस्तेमाल की जाएगी.
इनपुट भाषा से भी