जकार्ता : इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में एक अवैध सोने की खदान के ढहने की घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई, 13 घायल हो गए और दर्जनों लोग फंसे हुए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना मंगलवार की रात घटी. खदान के खराब ढांचे और श्रमिकों द्वारा अत्यधिक गड्ढे खोदने को इसका कारण माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बचाव कार्य में जुटे हैं अधिकारी
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुग्रोहो ने कहा कि यह हादसा बाकन गांव में हुआ. बचाव अभियान जारी है. उन्होंने कहा, "ऐसा माना जा रहा है कि 60 से अधिक श्रमिक खदान के ढहने के दौरान गिरी मिट्टी, चट्टानों के टुकड़ों से चोटिल हुए. फिलहाल 14 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है." 


इनपुट : आईएएनएस