Tourists की इस हरकत पर लाल हो गया मुस्लिम देश, Indonesian पुलिस कर रही तलाश
मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया कुछ टूरिस्ट की हरकतों को लेकर गुस्से में है. पुलिस पर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दबाव है. इन पर्यटकों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं, जिसके बाद से पुलिस उन्हें खोज रही है. तस्वीरों में उन्हें टूरिस्ट स्पॉट पर अश्लील हरकतें करते दिखाया गया है.
जकार्ता: मुस्लिम देश इंडोनेशिया (Indonesia) की पुलिस कुछ टूरिस्ट की तलाश कर रही है. दरअसल, इन टूरिस्ट की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हुईं हैं, जिसके बाद से पुलिस उन्हें खोज रही है. तस्वीरों में दो महिलाओं और एक पुरुष को पर्यटन स्थल पर अश्लील फोटोशूट करते हुए दिखाया गया है. इंडोनेशिया में सार्वजनिक स्थल पर इस तरह की हरकतों को लेकर कड़े कानून हैं.
Social Media पर पोस्ट की तस्वीरें
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के Tangerang के Koja Cliff Park में दो महिलाओं और एक पुरुष को अजीब हरकतें हुए देखा गया. उनके शरीर पर मास्क (Mask) के सिवा कोई कपड़ा नहीं था. वो एक-दूसरे की फोटो खींच रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करके तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें -ऐसी पहनी टाइट ड्रेस की हो गई मुश्किल, हेल्प के लिए ऑफिस से छुट्टी लेकर आया बॉयफ्रेंड
लोग नाराज, Police पर बढ़ा दबाव
मुस्लिम-बहुल देश में इस तरह की हरकतें देखकर लोग गुस्से में लाल हो गए. जैसे ही पुलिस को उसकी जानकारी मिली उसने पर्यटकों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस पर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दबाव है. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को Koja Cliff Park का बताया जा रहा है, हम उसकी सच्चाई पता लगा रहे हैं और तीनों टूरिस्ट की तलाश कर रहे हैं.
Park में कैसे पहुंचे Tourist?
गौर करने वाली बात ये है कि ऐसे समय में जब सभी पर्यटन स्थलों को COVID-19 प्रतिबंधों के कारण बंद करना अनिवार्य है, Koja Cliff Park में टूरिस्ट कैसे पहुंच गए? पुलिस इस मामले में Park प्रबंधन और कर्मचारियों से भी बातचीत कर रही है. बता दें कि मुस्लिम देश इंडोनेशिया में पर्यटन स्थलों पर न्यूड तस्वीरें लेने और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट करने पर सख्त कानून हैं.