देनपसार (इंडोनेशिया): कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद रूस की एक सोशल मीडिया (Social Media) हस्ती ने बाली द्वीप (Island of Bali) के एक होटल में पार्टी आयोजित की थी. जिसके बाद इंडोनेशिया ने कड़ा एक्शन लेते हुए उसे रूस वापस भेजने का फैसला किया है. इस पार्टी में 50 से अधिक लोग शामिल हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानून एवं मानवाधिकार मंत्रालय के बाली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख जमरूली मनिहुरुक (Jamaruli Manihuruk) ने बताया कि 11 जनवरी को आयोजित पार्टी में प्रतिबंधों का उल्लंघन किया गया. इंस्टाग्राम पर रूस के सर्जेई कोसेंको (Sergey kosenko) के लगभग पचास लाख फॉलोवर हैं और वह पर्यटक वीजा (Viza) पर अक्टूबर में इंडोनेशिया (Indonesia) आया था.


 



 


मनिहुरुक ने कहा कि जांच अधिकारियों ने पाया कि कोसेंको ने ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लिया जिनसे उसके पर्यटक वीजा के नियमों का उल्लंघन हुआ. इंडोनेशियाई अधिकारियों द्वारा रूस वापस भेजे जाने का निर्णय लिए जाने के बाद कोसेंको ने माफी मांगी.