Iran की इस लड़की ने छेड़ी जन-गण-मन की धुन, मुरीद हुए लोग; देखें Viral Video
Iranian Girl Plays Indian National Anthem: ईरान की लड़की का जन-गण-मन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. उसने संतूर पर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजाई.
तेहरान: इंटरनेट पर कई शानदार वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल ईरान (Iran) की एक लड़की ने संतूर पर भारत के राष्ट्रगान (Indian National Anthem) की धुन बजाई, जिसे सुनते ही माहौल में उमंग छा जाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि ईरान की लड़की ने रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पहले भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) की शुभकामनाएं देती है और फिर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजाती है.
कौन है जन-गण-मन की धुन बजाने वाली लड़की?
जान लें कि संतूर पर जन-गण-मन की धुन बजाने वाली इस लड़की का नाम तारा है. दुनियाभर में तारा के प्रशंसक हैं. तारा को म्यूजिक से बहुत प्यार है. वह पिछले कई सालों से संतूर बजा रही हैं. वह अब इस कला में माहिर हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान की जीत पाकिस्तान के लिए बन सकती है मुसीबत, ये है बड़ी वजह
यूजर्स ने की लड़की की तारीफ
लड़की की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा कि आपकी वीडियो देखकर मुझे Goosebumps हो रहे हैं. आपकी वीडियो बहुत अच्छी है.
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस वीडियो में सबसे अच्छा ये है कि राष्ट्रगान सटीक 52 सेकंड में पूरा हो गया.
ये भी पढ़ें- मुर्गी उबालने के लिए पानी चढ़ाया, उसी में उबलती मिली खुद की बच्ची; मचा हड़कंप
कमेंट में एक यूजर ने लिखा कि बेटी आपको नमन है. मैं आपको सलाम करता हूं और भारतीयों की तरफ से ढेर सारा प्यार भेजता हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपका टैलेंट बहुत सुंदर है. भगवान आपकी रक्षा करें.
LIVE TV