क्या स्पेस की जीरो ग्रेविटी में फिजिकल रिलेशन बनाना है संभव? पढ़ें क्या कहते हैं वैज्ञानिक
फ्रांसीसी एक्सपर्ट पियरे कोहलर का कहना है कि नासा एक सीक्रेट प्रोजेक्ट चला रहा है, जो इस बात की जांच करता है कि माइक्रोग्रैविटी में कौन सी सेक्स पोजिशन संभव हो सकती है. वैज्ञानिकों ने इसके लिए एक कंप्यूटर मॉडल्स का इस्तेमाल भी किया है. हालांकि, NASA ने इस दावे को खारिज कर दिया है.
वॉशिंगटन: अंतरिक्ष (Space) को लेकर वैज्ञानिकों की दिलचस्पी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अब तक करीब 500 लोगों ने स्पेस में कदम रखा है. हालांकि असल आंकड़ा इससे ज्यादा भी हो सकता है, क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि अंतरिक्ष की सीमा कहां से शुरू होती है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि भविष्य में अगर इंसानों को अंतरिक्ष में लंबा समय गुजारना पड़ता है, तो क्या स्पेस में सेक्स (Sex) संभव है?
अब तक कई प्रयोगों का दावा
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसीसी वैज्ञानिक लेखक पियरे कोहलर (Pierre Kohler) ने अपनी किताब 'द फाइनल मिशन: मीर, द ह्यूमन एडवेंचर' में दावा किया है कि 1996 तक एक कपल अंतरिक्ष में यौन संबंध बना चुका था. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में सेक्स का मुद्दा गंभीर है. इस संबंध में अब तक किए गए प्रयोग भविष्य में वैज्ञानिकों की विवाहित जोड़ों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) भेजने के मिशन से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें -इस ग्लेशियर में आई खतरनाक दरारें, टूटकर गिर सकता है शहर जितना बड़ा हिस्सा; मचेगी तबाही
चल रहा है एक सीक्रेट प्रोजेक्ट
कोहलर ने बताया कि नासा (NASA) ने इसके लिए STS-XX कोडनेम के साथ एक सीक्रेट प्रोजेक्ट शुरू किया है. यह इस बात की जांच करता है कि माइक्रोग्रैविटी में कौन सी सेक्स पोजिशन संभव हो सकती है. वैज्ञानिकों ने इसके लिए एक कंप्यूटर मॉडल्स का इस्तेमाल भी किया है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्पेस कैप्सूल में जहां स्थिर रहना बेहद मुश्किल होता है, क्या वहां कपल्स के लिए सेक्स करना संभव है. इसके लिए उन्होंने अलग-अलग पोजिशन पर अध्ययन किया.
NASA ने खारिज किया दावा
फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने कहा कि उन्होंने इसका परीक्षण दो सुअरों पर किया था. परिणामों की वीडियो टेपिंग की गई, लेकिन यह इतना संवेदनशील था कि नासा को इसकी सिर्फ एक सेंसर्ड कॉपी दी गई. हालांकि नासा ने कोहलर के दावों को खारिज कर दिया है और जोर देकर कहा है कि ऐसा कोई प्रयोग नहीं हुआ. वहीं, रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने भी इन दावों का खंडन किया है. नासा ने एक साथ अंतरिक्ष में जाने वाले विवाहित जोड़ों के खिलाफ सख्त नियम बनाए हैं.
Space में आएंगी कई परेशानियां
बायोमेडिकल प्रॉब्लम्स इंस्टीट्यूट के उप प्रमुख वालेरी बोगोमोलोव (Valery Bogomolov) ने इस बारे में कहा कि अंतरिक्ष यात्री बेशक इंसान हैं, लेकिन अंतरिक्ष में सेक्स कभी कोई मुद्दा नहीं रहा. स्पेस में सेक्स करने में कई तरह की बाधाएं आएंगी. उदाहरण के तौर पर Male Astronauts को गुरुत्वाकर्षण (ग्रेविटी) के बिना इरेक्शन के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.