नई दिल्ली: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का एक बार फिर दर्दनाक और बर्बर चेहरा सामने याया है। समाचार एजेंसियों के मुताबिक इराक में आईएल आतंकियों ने शादी से इंकार करने पर 150 से ज्यादा महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। इनमें से कुछ महिलाएं गर्भवती भी थीं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्लामिक स्टेट ने इराक के पश्चिमी राज्य अल अनबार के फालूजा में कम से कम 150 महिलाओं को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उन महिलाओं ने आतंकियों से शादी करने से इंकार कर दिया था।


रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं को एक लाइन में खड़ा करके उनकी एक-एक कर हत्या की गई। इस नरसंहार की पुष्टि इराक की समाचार एजेंसियां और तुर्की के मानवाधिकार मंत्रालय दोनों ने की है। तुर्की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आतंकियों ने महिलाओं की हत्या के बाद उन्हें सामूहिक कब्र में दफना दिया।


शादी से इनकार पर 150 महिलाओं की हत्या से पहले पिछले महीने भी इसी आतंकी गुट ने यहां के स्थानीय निवासियों में से 50 लोगों को बेरहमी से मार दिया था। इनमें से कुछ बच्चे भी थे।