पेशावर : इस्लामिक स्टेट के पाकिस्तान प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद की देश के अशांत पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में एक सड़क के किनारे बम लगाते समय उसमें विस्फोट होने से मौत हो गई।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि सईद और उसके दो साथी कल खबर कबायली क्षेत्र में तिराह घाटी के तूर दारा इलाके में बम लगा रहे थे कि उसमें विस्फोट हो गया। खबर के अनुसार, सुरक्षा बलों का दावा है कि विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया जो पाकिस्तान आईएस का प्रमुख था। बहरहाल, उग्रवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।


औरकजई एजेंसी का रहने वाला सईद तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान :टीटीपी: के पांच प्रमुख कमांडरों में से एक था जिन्होंने प्रतिबंधित संगठन से पिछले साल अक्तूबर में अलग होने का ऐलान किया था। टीटीपी के पूर्व प्रवक्ता शहीदुल्ला शाहिद की अगुवाई में यह गुट आईएस से जुड़ गया था। आईएस के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले साल एक संदेश जारी कर सईद को पाकिस्तान के लिए आईएस प्रमुख घोषित किया था।