Israel attacks on iran: अमेरिका ने कहा है कि ईरान पर इजराइल के हमलों से हिसाब बराबर हो चुका है. अमेरिका ने कहा कि अब दोनों शत्रु देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद होने चाहिए. अमेरिका ने ईरान को अब इजराइल पर जवाबी हमले करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैन्य हमले बंद होने चाहिए


व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके प्रशासन को लगता है कि इजराइली (सैन्य) अभियान के उपरांत अब दोनों देशों के बीच सीधे सैन्य हमले ‘‘बंद होने’’ चाहिए और उसने कहा कि अन्य सहयोगी देश भी इससे सहमत हैं.


अमेरिका का इस हमले में हाथ नहीं


उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने शुक्रवार को पूरे दिन अभियान के बारे में जानकारी दी. व्हाइट हाउस के नियमों के अनुसार नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इजराइली अभियान ‘‘व्यापक, सटीक और लक्षित’’ था. उन्होंने कहा कि अमेरिका की इस हमले में कोई हाथ नहीं है.


हमले से हिल गया ईरान


बता दें कि इजरायल ने ईरान को अपने हमले से हिलाकर रख दिया है. ईरान पर हमला करने के लिए इजरायल की वायुसेना की ओर से करीब 2000 किलोमीटर का सफर तय किया है. इस हमले के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट को शामिल किया गया था. इजराइल की ओर से हुए हमले में F-35 का भी इस्तेमाल किया गया हैं.


न्यूक्लियर-तेल फैसिलिटी पर नहीं बोला हमला


IDF ने कहा कि संघर्ष न बढ़े इस कारण सिर्फ मिलिट्री साइटों पर हमला किया और न्यूक्लियर-तेल साइट को इस हमले से दूर रखा गया. IDF की ओर से कहा गया है कि हर हमले ने सिर्फ सैन्य साइटों को टार्गेट किया गया. हमले के बाद इजरायल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि ईरान की ओर से इजरायल पर जवाबी हमला किया जा सकता है. (एजेंसी इनपुट के साथ)