Israel-Hamas War Day 8 update: हमास के इजरायल पर हमले का आज आठवां दिन है. गाजा में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर कभी भी बड़ी खबर आ सकती है. दोनों पक्षों के हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल kr सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी के अंदर हमास के चुनिंदा ठिकानों पर छापे मारे हैं. गाजा में इजरायली हमलों से मरने वालों का आंकड़ा अब करीब 1800 हो चुका है. करीब 6000 से ज्यादा घायल हैं. इजरायल की सेना गाजा को कब्जे में लेने के लिए बेकरार है. इसलिए उसने 12 लाख स्थानीय लोगों को गाजा के दक्षिणी हिस्से की ओर जाने के लिए जो मोहलत दी थी वो खत्म हो गई है. जमीनी हमले के लिए टैंक रेडी हैं. बस ऑर्डर का इंतजार हो रहा है. इस बीच गाजा से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमास के आतंकवादी इजरायली बच्चों को पैंपर करते हुए नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले वीडियो देखिए फिर बताएंगे क्यों हैरान हो रहे लोग?


इससे पहले की आप ये वीडियो देखकर कोई राय बनाएं. जिनके घर-परिवार-समाज और देश के ये बच्चे हैं, उस देश के सैनिकों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'आप उनकी चोटें देख सकते हैं, उनकी चीखें सुनी जा सकती हैं, वो सहमें हैं आप उन्हें डर से कांपते हुए महसूस करें क्योंकि इन बच्चों को हमास के आतंकवादियों ने उनके ही घरों में बंधक बना लिया है जबकि बच्चों के माता-पिता अगले किसी कमरे में मृत पड़े हैं.' ये वे आतंकवादी हैं जिन्हें हम हराने जा रहे हैं.



'ये हमास की फेस सेविंग और डैमेज कंट्रोल मुहिम'


हमास ने ये जो VIDEO जारी किया है उसे देखकर बहुत से लोग हैरान हैं. इस VIDEO में हथियारबंद आतंकी इजरायल के छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर खिला रहे हैं. एक आतंकी छोटे बच्चे को झूला झुला रहा है. तो कोई अपनी भाषा में बहला फुसला रहा है. माना जा रहा है कि इन बच्चों को इन आतंकवादियों ने जंग के बीच इनके माता पिता के साथ अगवा किया था. यहां पर बच्चे के रोने की आवाज भी सुनी जा सकती है. कैमरे पर वीडियो बनाते समय हमास के आतंकी अरबी भाषा में बतिया रहे हैं. एक बंदूकधारी बच्चे से भी बातचीत करता दिख रहा है. 


इस वीडियो को लेकर जानकारों का कहना है कि यह हमास का डैमेज कंट्रोल है, क्योंकि जिस तरह इजरायल में कत्लेआम मचाने से उसकी जो दहशत दुनिया में फैली है, उसे इस VIDEO के जरिए वो कवर करने की कोशिश कर रहा है. यानी इस वीडियो के जरिए सकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उसके समर्थक देशों को इजरायल पर जंग रोकने के लिए दबाव बनाने में आसानी हो सके. इसलिए हमास अब ये दिखाना चाहता है कि बंदियों के साथ उनकी ओर से अच्छा व्यवहार किया जा रहा है, ऐसे में बातचीत से मसला सुलझ सकता है.