Hamas leader Yahya Sinwar Video: इजरायल का दुश्मन नंबर एक और हमास कमांडर याह्या सिनवार इजरायली सेना की पकड़ में आते-आते रह गया. आईडीएफ ने एक वीडियो जारी किया है. इजरायल में कत्लेआम का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार एक बार फिर इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के हाथ आते-आते बच गया. वीडियो में याह्या सिनवार इजरायली सेना के आने से पहले टनल से भागता दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाई, एक महिला और तीन बच्चों के साथ भागा सिनवार


इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि वीडियो में याह्या सिनवार एक महिला और तीन बच्चे उसके साथ आगे चल रहे हैं. इजरायली सेना के मुताबिक,  सिनवार के साथ उसका उसका भाई भी था. सुरंग के रास्ते सिवार आईडीएफ की पकड़ से बाहर हो गया.



कौन है याह्या सिनवार?


याह्या सिनवार इजरायल का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है. सिनवार 7 अक्टूबर 2023 को इजरायलियों और विदेशी नागरिकों के नरसंहार और तबाही का मास्टरमाइंड माना जाता है. आईडीएफ कई महीने से उसकी तलाश में जुटी हुई है. याह्या सिनवार हमास की इंटेलिजेंस विंग में काम कर चुका है. सिनवार अपना हुलिया बदलने में माहिर है. सिनवार ने कई साल में हिब्रू भाषा लिखनी-बोलनी सीखी है. बताया जा रहा है सिनवार अभी भी हमास की तरफ से  युद्ध की कमान संभाले हुए है.


याह्या सिनवार को इजरायल बुलाता है खान यूनिस का कसाई


सफेद बालों और स्याह भौहों वाला याह्या सिनवार हमास की सियासी शाखा का नेता हैं. सिनवार को साल 2013 में गाजा पट्टी में हमास के सियासी ब्यूरो का सदस्य चुना गया था. इसके बाद साल 2017 में सिनवार सियासी ब्यूरो का प्रमुख बन गया. याह्या सिनवार का जन्‍म साल 1962 में दक्षिण गाजा के खान यूनिस शहर में हुआ था और वो यहीं पला-बढ़ा है. इजरायल सिनवार को उसके क्रूर और हिंसक तौर-तरीकों की वजह से खान यूनिस का कसाई भी बुलाता है.