Yahya Sinwar Hamas: इजरायल ने हिसाब चुकता किया लेकिन... हमास सरगना याह्या सिनवार को खत्म कर नेतन्याहू का ऐलान
Israel Hamas War: हमास के खिलाफ इजरायल की जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. हमास का लीडर याह्या सिनवार भी मारा गया है. इजरायल एक साथ कई मोर्चों पर लड़ रहा है. वह लेबनान में हिजबुल्ला को जमींदोज कर रहा है तो गाजा पट्टी में आतंकियों की कब्रगाह तैयार कर रहा है. इस बीच, नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान किया है.
इजरायल अपने दुश्मनों के खिलाफ कई महीनों से 'ऑपरेशन बूम-बूम' चला रहा है. हां, वह चुन-चुनकर आतंकियों का सफाया कर रहा है. अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि हमने उस शख्स से अपना हिसाब चुकता कर लिया है जिसने ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया. नेतन्याहू ने कहा कि हमास चीफ याह्या सिनवार का सफाया गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए लड़े जा रहे युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है.
उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी हथियार सौंप देगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित रूप से जाने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, ‘हमारा युद्ध अभी ख़त्म नहीं हुआ है.’ इजरायल की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि गाजा में उसके सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार पिछले साल इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसके बाद हमास-इजरायल के बीच भीषण जंग शुरू हुई. सिनवार इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही इजरायल में सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में सबसे ऊपर था और उसकी हत्या से आतंकवादी समूह को एक बड़ा झटका लगा है.
नेतन्याहू को बाइडन का फोन
उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इजरायली सैनिकों का हमास लीडर याह्या सिनवार को मार गिराना ‘इजरायल, अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन’ है. कुछ देर बाद उन्होंने इजरायली पीएम से फोन पर बात भी की. बाइडन ने इस घटना की तुलना अल-कायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन के खात्मे के बाद अमेरिका में महसूस की गई भावना से की. लादेन 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में किए गए हमले का आरोपी था. (भाषा)