ईरान के लिए आज का दिन सबसे अहम, शुक्रवार की नमाज में इजरायल न कर दे `खेला` 10 प्वाइंटस में जानें सबकुछ
Ayatollah Khamenei to lead Friday prayers: हिजबुल्ला के महासचिव सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद आज शुक्रवार की नमाज में पहली बार दिखेंगे इस्लामी क्रांति के नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई. आज के दिन इजरायल और ईरान के लिए बहुत अहम है.आइए जानते हैं कैसे?
Ayatollah Khamenei to lead Friday prayers: ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमला करके दुनिया को चौंका देने के तीन दिन बाद, अब ईरान के चीफ नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने घोषणा की है कि वह इस शुक्रवार को तेहरान में व्यक्तिगत रूप से साप्ताहिक सामूहिक प्रार्थना का नेतृत्व करेंगे. अयातुल्ला केवल असाधारण परिस्थितियों में ही शुक्रवार की नमाज का नेतृत्व करते हैं, पिछली बार 2020 में जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हत्या के बाद ऐसा हुआ था. आज शुक्रवार की नमाज के ईरान का भविष्य तय करने वाली है. शुक्रवार की नमाज में मौत के डर से छिपे इस्लामी क्रांति के नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ईरानी राजधानी के उत्तर में इमाम खुमैनी ग्रैंड मस्जिद (मोसाला) में नमाज अदा करने वाले हैं. ऐसे में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. आज के दिन शुक्रवार को नसरल्लाह का अंतिम संस्कार, से लेकर इजरायल के एक्शन पर सभी की नजरें हैं. आइए 10 प्वाइंटस में सबकुछ जानते हैं.