Israel Vows Attack In Beirut: ईरान हमले के बाद इजरायल बदला लेने की ताक में ही बैठा है. ईजरायल का पारा तब और गरम हो गया जब शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने अपनी स्पीच में कसम खाई कि उनके सहयोगी इजरायल से लड़ते रहेंगे. फिर क्या था इजरायल ने हिजबुल्ला को सबक सिखाने के लिए ऐसी बमबारी की पूरे लेबनान में कोहराम मच गया है. 10 पॉइंट्स में जानें कैसे इजरायल ने हिजबुल्ला की कमर तोड़ दी है.