ईरान ने शुक्रवार को दी धमकी, शनिवार को ही इजरायल ने लेबनान में मचाया गदर, हिजबुल्ला की कैसे टूटी कमर 10 पॉइंट्स में जानें?
Israel Strikes In Lebanon: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर अली फदावी ने खुलेआम इजरायल को धमकी दी थी, कहा भी था कि मौका लगा तो दोबार हमला करेंगे. इजरायल को यह बात इतनी बुरी लगी कि ईरान के दमपर लेबनान में पल रहे हिजबुल्ला पर शानिवार को ही कहर बरपा दिया. अब तक इजरायल ने 400 लड़ाकों को ढेर कर दिया है. जानें पूरी कहानी.
Israel Vows Attack In Beirut: ईरान हमले के बाद इजरायल बदला लेने की ताक में ही बैठा है. ईजरायल का पारा तब और गरम हो गया जब शुक्रवार को ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने अपनी स्पीच में कसम खाई कि उनके सहयोगी इजरायल से लड़ते रहेंगे. फिर क्या था इजरायल ने हिजबुल्ला को सबक सिखाने के लिए ऐसी बमबारी की पूरे लेबनान में कोहराम मच गया है. 10 पॉइंट्स में जानें कैसे इजरायल ने हिजबुल्ला की कमर तोड़ दी है.