नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा आज से शुरू होने वाली है और इस यात्रा पर जाने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. इस बेहद अहम यात्रा के लिए इजरायल ने मेहमान पीएम के लिए पलक-पावड़े बिछा दिए हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक इजरायल दौरे में कई सरप्राइज मिल सकते हैं. खबर है कि पीएम मोदी के सम्मान में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तक तोड़ने वाले हैं. आपको बता दें कि 70 साल में पहली बार किसी भारतीय पीएम का ये इजरायल दौरा है, ऐसे में जाहिर है दोनों देशों को इससे काफी उम्मीदें हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेतन्याहू बोले- 'मेरे दोस्त और सबसे अहम प्रधानमंत्रियों में से एक मोदी इजरायल आ रहे हैं'


खुद पीएम मोदी ने इजरायल के अपने दौरे को विशेष कहा है. ऐसे में कुछ सरप्राइज की बात बेमानी भी नहीं है. नई दिल्ली और यरुशलम के बीच हाल के वर्षों में द्विपक्षीय रिश्तों में काफी मजबूती आई है. आतंकवाद और आपसी सहयोग के मुद्दे पर दोनों देशों की राय एक समान है.  


इससे पहले 9 सितंबर 2003 को इजरायल के तात्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन भारत के दौरे पर आए थे. उस समय भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने क्या कहा था अभी सुनें. 



 


इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो के अनुसार नेतन्याहू ने वहां मौजूद लोगों को हिब्रू में संबोधित करते हुए कहा, 'मसलन, भारत के प्रधानमंत्री यहां यात्रा पर आ रहे हैं, वह दुनिया के सबसे अहम प्रधानमंत्रियों में से एक हैं और भारत दुनिया में बेहद तेजी से उभरती तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वह जल, कृषि, स्वास्थ्य और साइबर जैसे कई क्षेत्रों में इजरायल के साथ निकट सहयोग चाहते हैं और ऐसा करने के लिये उनके पास बेहतर वजह भी है.' भारत और इजरायल के बीच राजनयिक रिश्तों के 25 साल पूरे होने के मौके पर मोदी चार जुलाई को इजरायल की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे.


नेतन्याहू ने जोर दिया कि 'मेरे मित्र नरेंद्र मोदी' की आगामी यात्रा के दौरान दुनिया में खासकर एक 'प्रौद्योगिकी दिग्गज' के तौर पर इजरायल की बढ़ती स्वीकार्यता पूरे भाव से सामने आने वाली है. आपको बता दें कि मोदी और नेतन्याहू इससे पहले विदेशी सरजमीं पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रमों से इतर दो बार मुलाकात कर चुके हैं और बताया जाता है कि दोनों फोन पर बराबर संपर्क में रहे हैं.