दिल्ली से US सिर्फ 30 मिनट में... एलन मस्क की स्पेसएक्स ने बनाया Earth प्लान, ऐसी हैं खूबियां
Advertisement
trendingNow12517616

दिल्ली से US सिर्फ 30 मिनट में... एलन मस्क की स्पेसएक्स ने बनाया Earth प्लान, ऐसी हैं खूबियां

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और स्पेसएक्स, टेस्ला जैसी कंपनियों के संस्थापक एलन मस्क ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने दिल्ली से अमेरिका जाने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय लगने की बात कही है. इस संबंध उनकी कंपनी स्पेस एक्स ने काम भी शुरू कर दिया है. 

दिल्ली से US सिर्फ 30 मिनट में... एलन मस्क की स्पेसएक्स ने बनाया Earth प्लान, ऐसी हैं खूबियां

Elon Musk: अपने हैरान कर देने वाले कारनामों की वजह से पहचाने जाने वाले एनल मस्क ने एक और बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो जल्द ही एक ऐसा स्पेसक्राफ्ट बनाएंगे जो दिल्ली से अमेरिका का सफर महज़ आधे घंटे में तय कर लेगा. कहा जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है. एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े शहरों को अमेरिका से जोड़ने का एक ऐसा प्लान बना रहे हैं, जिसके ज़रिए सिर्फ एक घंटे में पहुंचा जा सके. सोशल मीडिया पर किए गए इस दावे के बाद सारी दुनिया ने एक बार फिर उनके ऊपर निगाहें जमा ली हैं. 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क 'अर्थ टू अर्थ (Earth To Earth) ' यानी जमीन से जमीन तक अंतरिक्ष यान के साथ इसे हकीकत में बदलने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि यह अविश्वसनीय या दूर की कौड़ी हो सकता है लेकिन इस विचार ने सोशल मीडिया का ध्यान तब खींचा जब एलन मस्क ने इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया. एलन मस्क ने यह वीडियो खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने यह वीडियो 'अर्थ टू अर्थ' योजना के संबंध में शेयर किया है.  जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक अंतरिक्ष यान किस तरह उनके प्लान को कामयाबी के सफल बना रहा है. 

क्या है Earth To Earth

एलन मस्क की "Earth to Earth" योजना SpaceX के माध्यम से विकसित एक विचार है, जो पृथ्वी के विभिन्न हिस्सों के बीच यात्रा को सुपर-फास्ट बनाने का लक्ष्य रखता है. यह योजना खास तौर पर परिवहन का एक नए रूप मानी जा रही है. जिसमें SpaceX के रॉकेट्स का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि लंबी दूरी की यात्रा बहुत कम समय में पूरी की जा सके. इस योजना के अंतर्गत, मस्क का विचार यह है कि लंबी दूरी के यात्रा को रॉकेट्स के माध्यम से की जाए. यानी अगर कोई व्यक्ति न्यूयॉर्क से टोक्यो तक यात्रा करना चाहता है तो वह रॉकेट के जरिए सिर्फ 30 मिनट या 1 घंटे में अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है.

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को सिर्फ 30 मिनट

यह योजना एयरलाइनों की पारंपरिक यात्रा समय को बहुत कम करने का वादा करती है. यह स्टारशिप 4,061 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 24 मिनट में पूरी कर लेगा. इससे यह साफ हो जाता है कि लॉस एंजिल्स से टोरंटो तक की यात्रा सिर्फ 24 मिनट में पहुंच जाएगा. अभी विमान से यह दूरी तय करने में 4.40 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. इसके अलावा लंदन से न्यूयॉर्क सिर्फ 29 मिनट में पहुंच जाएगा. इन दोनों शहरों की दूसरी 5,567 किलोमीटर है. अभी हवाई जहाज से यह दूरी तय करने में  8 घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है. वहीं दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को सिर्फ 30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा.

स्टारशिप दिखाएगा कमाल

यह यात्रा SpaceX के "BFR" (Big Falcon Rocket) या "Starship" रॉकेट के जरिए संभव हो सकती है. इन रॉकेट्स को खास तौर पर अंतरिक्ष यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है लेकिन इन्हें धरती पर तेज़ यात्रा के लिए भी अनुकूलित किया जा सकता है. हालांकि इस विचार को वास्तविकता में लाने में कुछ समय लगेगा और इसे लागू करने के लिए तकनीकी और व्यावसायिक चुनौतियां होंगी, लेकिन मस्क का "Earth to Earth" प्रोजेक्ट एक भविष्यवादी दृष्टिकोण के रूप में यात्रा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव का संकेत है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टारशिप प्रति यात्रा 1,000 यात्रियों को ले जा सकता है, जो गहरे अंतरिक्ष में जाने के बजाय पृथ्वी की सतह के समानांतर कक्षा में उड़ान भरता है.

क्या है स्टाशिप?

स्टारशिप (Starship) एक अत्याधुनिक रॉकेट प्रणाली है जिसे एलन मस्क की SpaceX ने बनाया है. इसका मकसद अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता, प्रभावी और पुनः प्रयोग योग्य बनाना है. यह रॉकेट पृथ्वी के वातावरण से लेकर अंतरिक्ष और फिर वापस पृथ्वी पर यात्रा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. स्टारशिप को विशेष रूप से मंगल ग्रह और अन्य ग्रहों की ओर मानव यात्रा की संभावना को साकार करने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसके अन्य उपयोग भी हैं जैसे कि पृथ्वी पर लंबी दूरी की यात्रा (जैसे कि "Earth to Earth" यात्रा) और सैटेलाइट लॉन्च करना.

Trending news