Lebanon से दागे गए 3 रॉकेट, जवाब में Israel की सेना ने कर दी तोप के गोलों की बरसात
इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हिंसक झड़प खत्म होने के बाद अब इजराइल और पड़ोसी लेबनान (Lebanon) के बीच संघर्ष की खबर है. इजराइल ने लेबनान को तीखी चेतावनी जारी की है.
तेल अवीव: इजराइल और फिलीस्तीन के बीच हिंसक झड़प खत्म होने के बाद अब इजराइल और पड़ोसी लेबनान (Lebanon) के बीच संघर्ष की खबर है. इजराइल (Israel) ने लेबनान को चेतावनी दी है कि बाज न आने पर वह उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा.
लेबनान की सीमा से दागे गए 3 रॉकेट
Channel 12 की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के उत्तरी इलाके Kiryat Shmona में बुधवार दोपहर तीन रॉकेट दागे गए. ये रॉकेट पड़ोसी लेबनान (Lebanon) की सीमा से दागे गए थे. इनमें से दो रॉकेट इजराइल (Israel) के खुले इलाकों में गिरे, जिनसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं एक रॉकेट लेबनान की सीमा में ही फट गया.
इजराइल ने लेबनान पर बरसा दिए गोले
रिपोर्ट के मुताबिक देश पर रॉकेट हमला होते ही इजराइल डिफेंस फोर्सेज (Israeli Defense Forces) ने भी जवाब दिया और लेबनान की ओर टारगेट करके ताबड़तोड़ आर्टिलरी फायरिंग कर दी. उसकी इस कड़ी प्रतिक्रिया के बाद फिर रॉकेट हमला बंद हो गया. इस घटना से गुस्साए इजराइल (Israel) ने इलाके में तैनात UN ट्रुप्स के जरिए लेबनान (Lebanon) को कड़ी चेतावनी दी कि अगर बॉर्डर पर शांति नहीं बरती गई तो वह इसका तीखा जवाब देगा.
फिलीस्तीनी आतंकियों का हाथ होने की आशंका
रॉकेट दागे जाने की यह घटना इजराइल-लेबनान के Metula बॉर्डर पर हुई. पिछले कुछ महीने में इस बॉर्डर पर रॉकेट हमले की ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि बुधवार को लेबनान (Lebanon) की सीमा से किया गया रॉकेट हमला लेबनान में पैठ बना चुके फिलीस्तीनी आतंकियों का काम था.
लेबनान के दक्षिण हिस्से पर Hezbollah का कब्जा
जानकारी के मुताबिक लेबनान के दक्षिण हिस्से पर आतंकी संगठन Hezbollah का कब्जा है. वर्ष 2006 तक Hezbollah के आतंकी इजराइल पर हमला करते रहते थे. जिसका इजराइल (Israel) जबरदस्त जवाब देता था. आखिरकार हेज्बुल्लाह ने 2006 में इजराइल के साथ समझौता कर लिया. जिसके बाद दोनों के बीच झड़प बंद हो गई और अब उनमें शांति है.
रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान (Lebanon) के जिस हिस्से से बुधवार को इजराइल (Israel) पर रॉकेट अटैक किया गया. उस इलाके पर Hezbollah का शासन है. ऐसे में माना जा रहा है कि भले ही यह अटैक फिलीस्तीनी आतंकियों ने किया हो लेकिन इसमें हेज्बुल्लाह की भी सहमति जरूर रही होगी.
ये भी पढ़ें- Palestine में खुलने जा रहा दुनिया का पहला Airline Restaurant, विशेषताएं जानकर रह जाएंगे हैरान
इजराइल हर बार करता है जबरदस्त पलटवार
लेबनान (Lebanon) में पैठ बना चुका फिलीस्तीनी आतंकियों का यही ग्रुप बीच-बीच में इजराइल (Israel) पर अटैक करता रहता है. इसी ग्रुप के आतंकियों ने इससे पहले जुलाई 2020 में भी इजराइल पर रॉकेट दागे थे. जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी. हालांकि उस हमले के बाद भी इजराइल ने अपनी तोपों का मुंह लेबनान की ओर खोल दिया था.
LIVE TV