ढाका: जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को ढाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.  मीडिया में आई खबरो के मुताबिक अदालत के आदेश के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 73 वर्षीय जिया के खिलाफ इस समय भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुकदमा चल रहा है.  मुकदमा 19वीं सदी में ब्रितानियों द्वारा निर्मित एक जेल के भीतर बनाए गए अस्थायी अदालत कक्ष में चल रहा है.  जिया इसी जेल में बंद हैं और उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व प्रधानमंत्री ने हाल में अदालत में कहा था कि उनके शरीर का एक हिस्सा (एक हाथ और एक पैर) धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहा है. गुरुवार को उच्च न्यायालय ने जिया को बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराने का निर्देश दिया था. एक रिट याचिका के जवाब में अदालत ने अधिकारियों से जिया के स्वास्थ्य की जांच करने और उनका इलाज शुरू करने के लिए एक पांच सदस्यीय चिकित्सा बोर्ड का गठन करने को कहा था.



बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख जिया को शनिवार दोपहर को कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया.