Jaishankar Meets Richard Marles: ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी PM को जयशंकर ने दिया खास तोहफा, विराट कोहली से है कनेक्शन
India-Australia Ties: मार्लेस ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री भी हैं. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक व क्षेत्रीय सुरक्षा पर बात की. मार्लेस ने कहा, ऐसी कई चीजें हैं, जो हमें बांधकर रखती हैं, जिसमें क्रिकेट के लिए प्यार भी शामिल है.
Australia-India Cricket: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से सोमवार को कैनबरा में मुलाकात की. जयशंकर ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का साइन किया हुआ बैट मार्लेस को तोहफे में दिया. क्रिकेट का मजबूत धागा दोनों देशों को जोड़ता है, यह उसी को दर्शाता है.
मार्लेस ने ट्वीट में कहा, 'एस जयशंकर से कैनबरा में सुखद मुलाकात रही. ऐसी कई चीजें हैं, जो हमें बांधकर रखती हैं, जिसमें क्रिकेट के लिए प्यार भी शामिल है. आज उन्होंने मुझे क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली का साइन किया हुआ बैट देकर हैरान कर दिया.'
मार्लेस ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री भी हैं. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने वैश्विक व क्षेत्रीय सुरक्षा पर बात की. मार्लेस ने ट्वीट में कहा, 'हम दोनों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचार रखे. रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हमारे बढ़ते सहयोग से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, समृद्धि आएगी.'
तिरंगे में रंगा पुराना संसद भवन
न्यूजीलैंड की अपनी पहली यात्रा पूरी कर कैनबरा पहुंचे जयशंकर ने इससे पहले एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था, 'कैनबरा में तिरंगे के साथ स्वागत. ऑस्ट्रेलिया के पुराने संसद भवन को देश के रंग में रंगा देख बेहद खुश हूं.' यह जयशंकर की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह फरवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया आए थे. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष पेनी वोंग से भी मुलाकात की. जयशंकर ने कहा, उदार लोकतंत्र के तौर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया कानून से चलने वाली अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय समुद्र क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता, सभी के लिए विकास व सुरक्षा को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री से भी मिले जयशंकर
जयशंकर ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच यह बयान दिया. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ प्रेस वार्ता में जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत बेहद अच्छी रही. वोंग ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का मानना है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आर्थिक व रणनीतिक दोनों रूप से एक नया आकार दिया जा रहा है.
वोंग ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया और भारत बड़े रणनीतिक भागीदार हैं. हम क्वॉड के सदस्य हैं और भी कई रास्तों में हम भागीदार हैं और सबसे अहम बात यह है कि हम हिंद -प्रशांत क्षेत्र को साझा करते हैं.' 'क्वॉड' चार सदस्यों का एक समूह है, जिसमें भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर