Joe Biden invites PM Narendra Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आने का निमंत्रण दिया है. जानकारी के मुताबिक, बाइडन 2023 की गर्मियों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी बाइडन के बुलावे पर अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिये रवाना हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है. बस अब तारीख तय होना बाकी है, जिस पर दोनों पक्षों के अधिकारी मिलकर जल्द ही बात करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस पूरी योजना पर चर्चा अभी शुरुआती दौर में है.


अमेरिकी राष्ट्रपति के इस साल भारत आने की संभावना है. दरअसल वो भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस वर्ष भारत जी-20 सम्मेलन का मेजबान भी है और अध्यक्ष भी है. सितंबर में होने वाले इस सम्मेलन में बाइडन दुनिया भर के नेताओं के साथ शामिल हो सकते हैं.


राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी


संभावना जताई जा रही है कि जी-20 की बैठक से पहले ही पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत और अमेरिका के अधिकारी जून-जुलाई के महीने में किसी तारीख को तय करने की कोशिश में हैं. ये वो समय होगा जब अमेरिका में संसद की कार्यवाही चल रही होगी.


पीएम मोदी अपनी इस राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही वो व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल हो सकते हैं. उस दौरान पीएम मोदी का फिलहाल कोई विदेश यात्रा तय नहीं है. हालांकि, ये समय भारत की राजनीति के लिहाज से भी काफी अहम होगा. पीएम मोदी पर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी होगी.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं