सरकार बचाने के लिए सारे जतन कर रहे ट्रुडो, मंत्रिमंडल में किया फेरबदल.. 8 नए मंत्रियों को दिलाई शपथ
Canada New Ministers: यह फेरबदल ऐसे समय में किया गया है जब ट्रूडो की सरकार कई चुनौतियों का सामना कर रही है. पूर्व उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के हालिया इस्तीफे के बाद सरकार पर संकट गहराने लगा था.
Justin Trudeau Cabinet Reshuffle: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी सरकार बचाने के हर दांव अपना रहे हैं. अब उन्होंने जनता का भरोसा कायम रखने के लिए अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है. शुक्रवार को राजधानी ओटावा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आठ नए मंत्रियों को शामिल किया गया और चार मंत्रियों की भूमिका बदली गई. ट्रूडो ने इस बदलाव को कनाडा के नागरिकों के लिए अहम कदम बताया, जिसमें आवास, बाल देखभाल और स्कूल भोजन जैसी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
कई चुनौतियों का सामना..
असल में यह फेरबदल ऐसे समय में किया गया है जब ट्रूडो की सरकार कई चुनौतियों का सामना कर रही है. पूर्व उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के हालिया इस्तीफे के बाद सरकार पर संकट गहराने लगा था. जुलाई से अब तक नौ मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं या अगले चुनाव से दूर रहने की घोषणा कर चुके हैं. इसके अलावा, कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलीवरे और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है.
नए मंत्रिमंडल में ओंटारियो के सांसद डेविड मैकगिन्टी को सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री का पद दिया गया है, जो संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की देखरेख करेंगे. नैथेनियल एर्स्किन-स्मिथ को नया आवास मंत्री बनाया गया है, जिनसे आवास की समस्याओं को हल करने की उम्मीद की जा रही है. ट्रूडो ने कहा कि उनकी टीम कनाडाई लोगों की जेब में अधिक पैसा डालने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
संकट के बादल अभी भी मंडरा रहे
हालांकि, ट्रूडो की सरकार पर संकट के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं. न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने अगले सत्र में सरकार को गिराने की योजना बनाई है, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी भी जल्द चुनाव की मांग कर रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस मंत्रिमंडल फेरबदल से ट्रूडो को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन उनके सामने आने वाले दिनों में चुनौतियां कम होने की संभावना नहीं है. एजेंसी इनपुट