Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में क्रैश हुआ यात्री विमान, 42 लोगों के मारे जाने की आशंका
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान से एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है. शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया है कि 70 से भी ज्यादा लोगों को लेकर जा रहा विमान हादसे क्रैश हो गया. जिसमें कई लोगों के मरने का आशंका है.
Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान कजाखस्तानी शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. अजरबैजान एयरलाइन्स ने बुधवार को कहा कि द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में अकताऊ हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा. कजाखस्तान के अधिकारियों ने कहा कि घटना स्थल पर 50 से अधिक बचावकर्मी हैं और उन्होंने वहां लगी आग को बुझा लिया है. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 67 यात्री और पांच विमान कर्मी सवार थे.
शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इसमें कुछ लोग जीवित बचे हैं. पहले कहा जा रहा था कि प्लेन में 100 से ज्यादा लोग सवार थे. विमान क्रैश के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है और खुछ ही सेकेंड्स में हादसे का शिकार हो जाता है. वीडियोज में देखा जा सकता है कि किस तरह धमाके की आवाज आती है. इसके बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिखाई देता है.
रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा कि विमान का संचालन अज़रबैजान एयरलाइंस के ज़रिए किया जा रहा था और यह रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोज़नी के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन ग्रोज़नी में कोहरे के कारण इसका मार्ग बदल दिया गया. अज़रबैजान एयरलाइंस की तरफ से हादसे के बारे में फौरन कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि कज़ाख मीडिया का कहना है कि विमान में 105 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे.
हादसे में कितना नुकसान हुआ है या फिर हादसा किन वजहों के चलते हुए इस बारे में अभी कोई जानकारी मौजूद नहीं है. शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कुछ लोग इस हादसे में जिंदा बचे हैं.