ढाका : विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया ने आज निष्पक्ष एवं समग्र मध्यावधि चुनावों की अपनी मांग दोहराई और बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प लिया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खालिदा ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना जल्द चुनाव आयोजित करके ही अशांति को खत्म कर सकती हैं। बीएनपी प्रमुख खालिदा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘तार्किक निष्कर्ष निकलने तक आंदोलन जारी रहेगा। मैं सभी से राष्ट्रहित में संकट स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं।’ खालिदा छह जनवरी को प्रदर्शन शुरू होने के बाद दूसरी बार सार्वजनिक रूप से नजर आईं। इन प्रदर्शनों में अब तक 120 से अधिक लोगों की मौत हुई है।


उन्होंने अपनी चिरप्रतिद्वंद्वी शेख हसीना से संकट सुलझाने के लिए जल्द से जल्द वर्तमान संसद भंग करके ‘निष्पक्ष एवं समग्र’ चुनावों को लेकर बातचीत के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा। खालिदा ने कहा, ‘समाधान की चाबी अब सरकार के हाथों में है।’


उधर, शेख हसीना ने कल रात बयान में खालिदा से उनकी लोकप्रियता के आकलन के लिए 2019 में प्रस्तावित आम चुनावों का इंतजार करने या फिर प्रदर्शनों के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या के लिए कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा।