पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद लेबनान में सोलर सिस्टम भी फटने लगे... तबाही पर इजरायल ने कहा- जंग का नया युग; 10 बड़ी बातें
Israel Hezbollah War: लेबनान में हिजबुल्ला के पेजर, वॉकी-टॉकी फटने के बाद सोलर पैनल भी फटने लगे हैं. इजरायल ने कहा है कि युद्ध का ‘नया युग’ शुरू हो रहा है.
Lebanon Latest News: लेबनान में धमाकों का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को हिजबुल्ला के पेजरों में ब्लास्ट हुए थे, बुधवार को वॉकी-टॉकी और सोलर एनर्जी सिस्टम भी फटने लगे. पेजर धमाकों में अभी तक 12 लोगों के मारे की पुष्टि हुई है, तीन हजार से अधिक घायल हैं. वहीं, वॉकी-टॉकी के धमाकों में कम से कम 20 लोग मारे गए और 450 से ज्यादा घायल हैं. बुधवार को कुछ धमाके तो उन लोगों के क्रिया-कर्म के दौरान हुए जो मंगलवार को मारे गए थे. बुधवार के धमाकों के बाद, हिजबुल्ला ने इजरायल को दोषी ठहराया है, लेकिन इजरायल ने कोई सीधी टिप्पणी नहीं की. हालांकि, इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने बुधवार को हमलों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'हम इस युद्ध में एक नए युग की शुरुआत में हैं और हमें खुद को इसके अनुकूल बनाने की जरूरत है.' लेबनान में रहस्यमय धमाकों और इजरायल-हिजबुल्ला की जंग पर अब तक के 10 बड़े अपडेट देखिए.