Pager Attack News: लेबनान में मंगलवार को हजारों पेजर एक साथ फट पड़े. बेहद सोफिस्टिकेटेड तरीके से किए गए हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 2800 लोग घायल हैं जिनमें एक ईरानी राजदूत भी शामिल है. यह हमला हिजबुल्ला समूह के सदस्यों को निशाना बनाकर किया गया था. तमाम सोर्सेज के हवाले से हमले के पीछे इजरायल का हाथ बताया गया है. हिजबुल्ला ने इजरायल के खिलाफ जवाबी एक्शन की धमकी दी है. जिन पेजर्स में धमाका हुआ, पहले उनके ताइवान में बने होने की बात सामने आई थी. हालांकि, ताइवानी कंपनी Gold Apollo के मुताबिक, इन्हें एक यूरोपियन डिस्ट्रीब्यूटर ने बनाया था. लेबनान में पेजर अटैक से जुड़े अभी तक के टॉप 10 अपडेट्स नीचे देखिए.