Trending Photos
Jaipur News: एमएसएमई कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर कोर टीम ने 22 गोदाम स्थित सेवा सदन में एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में 10 हजार से अधिक उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. ओझा ने कहा कि राजस्थान की इकोनॉमी एक ट्रिलियन होने की संभावना है, लेकिन इसके लिए औद्योगिक माहौल को बेहतर बनाने की जरूरत है. उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम को लागू करने पर जोर दिया, जिससे उद्यमियों को आसानी से व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी.
11 दिसंबर को आयोजित होगा MSME कॉन्क्लेव
एंकर - प्रदेश में औद्योगिक माहौल बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को साकार करने की जरूरत है क्योंकि जब भी कोई उद्यमी कोई नया उद्यम शुरू करता है, तो उसे कम से कम 20 से अधिक विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और आखिरकार वो निवेश नहीं हो पाता. ये कहना है लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा का. वे आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के अंतर्गत 11 दिसंबर को आयोजित होने जा रहे एमएसएमई कॉन्क्लेव की तैयारियों के सिलसिले में लघु उद्योग भारती की कोर टीम की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे.
सेवा सदन, सहकार मार्ग स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय में रखी गई इस बैठक में घनश्याम ओझा ने कहा कि 20 लाख से अधिक के एमओयू अभी तक हो गए हैं और ये आकड़ा और भी ऊपर जा सकता है, लेकिन अगर इसके आधे भी धरातल पर आकार लेते हैं, तो प्रदेश की इकोनॉमी एक ट्रिलियन तक पहुँच सकती है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान के लिए काम करना जरूरी है.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जाजोदिया, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना और नटवरलाल अजमेरा, जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर गर्ग, महामंत्री सुनीता शर्मा, विष्णु शर्मा, नवरतन नरानिया, उदय भुवालका और पंकज गोयल भी मौजूद थे.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!