Leonid Volkov Attacked In Lithuaniaदिवंगत रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के लंबे समय तक सहयोगी रहे लियोनिद वोल्कोव पर मंगलवार को लिथुआनियाई कैपिटल विनियस में हथौड़े से हमला किया गया.  नवलनी की पूर्व प्रवक्ता किरा यर्मिश ने यह जानकारी दी है. बता दें नवलनी के पॉलिटिकल ग्रुप, एंटी करप्शन फाउंडेशन का एक बड़ा हिस्सा, रूस से भागने के बाद यूरोपीय संघ और लिथुआनिया में रह रहे हैं जो कि एक नाटो मेंबर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रॉयटटर्स के मुताबिक यर्मिश ने एक्स पर लिखा, ‘वोल्कोव पर अभी उनके घर के बाहर हमला हुआ है. किसी ने कार की खिड़की तोड़ दी और उनकी आंखों में आंसू गैस छिड़क दी, जिसके बाद हमलावर ने लियोनिद को हथौड़े से मारना शुरू कर दिया.’


यर्मिश ने एक इमेज भी पोस्ट की जिसमें वोल्कोव के माथे पर चोट के निशान, पैर के घाव से खून बहता हुआ और कार के दरवाजे और खिड़की को नुकसान पहुंचा हुआ रहा है.’


लिथुआनिया ने हमले को चौंकाने वाला बताया
लिथुआनिया के विदेश मामलों के मंत्री गेब्रियलियस लैंड्सबर्गिस, ने हमले को ‘चौंकाने वाला’ कहा. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘अपराधियों को उनके अपराध के लिए जवाब देना होगा.’


लिथुआनियाई पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को उसके घर के बाहर पीटा गया था और वे मामले की जांच कर रहे हैं.


16 फरवरी को रूस की जेल में हुई नवलनी की मौत
बता दें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमी पुतिन के सबसे बड़े विरोधी एलेक्सी नवलनी की 16 फरवरी को मौत हो गई थी. वह चरमपंथ के आरोप में 19 साल जेल की सजा काट रहे थे. उन्हें पिछले साल दिसंबर में मध्य रूस के दूरदराज के आकर्टिक क्षेत्र में खार्प शहर स्थित हाई सिक्योरिटी वाली एक जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था.


रूसी अधिकारियों ने नवलनी की मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं किया है. रूसी सरकार ने नवलनी के फाउंडेशन फॉर फाइटिंग करप्शन और उसके क्षेत्रीय कार्यालयों को 2021 में चरमपंथी संगठन घोषित कर दिया था.


पश्चिमी देशों के कई नेताओं ने नवलनी की मौत के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.