वीकेंड पर मीटिंग्स, आधी रात के बाद भी काम...कौन हैं टाइम मैगजीन की `CEO ऑफ द ईयर 2024`
Lisa Su AMD CEO: एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस (AMD) की सीईओ लिसा सु ने कंपनी में एक सख्त और मेहनतकश वर्क कल्चर डेवलप किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लिसा सु वीकेंड पर मीटिंग्स करती हैं और अक्सर रात में देर तक कर्मचारियों से संवाद करती हैं.
Lisa Su AMD CEO: एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस (AMD) की सीईओ लिसा सु ने कंपनी में एक सख्त और मेहनतकश वर्क कल्चर डेवलप किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लिसा सु वीकेंड पर मीटिंग्स करती हैं और अक्सर रात में देर तक कर्मचारियों से संवाद करती हैं. वे आधी रात के बाद भी जवाब की उम्मीद करती हैं. उनका मानना है कि इस तरह के वर्क कल्चर से कंपनी के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जरूरी है.
टाइम मैगजीन की 'सीईओ ऑफ द ईयर 2024'
लिसा सु को हाल ही में टाइम मैगजीन ने 'सीईओ ऑफ द ईयर 2024' का खिताब दिया. 2014 में AMD की कमान संभालने के बाद, उन्होंने कंपनी को जबरदस्त ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके नेतृत्व में AMD का स्टॉक प्राइस 50 गुना बढ़ा है. आज AMD, इंटेल और एनवीडिया जैसे दिग्गजों के साथ सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह बना चुका है.
सख्त मानकों पर आधारित नेतृत्व
लिसा सु मानती हैं कि नेता पैदा नहीं होते, बल्कि उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है. उन्होंने कहा, "लोग महत्वाकांक्षी लक्ष्यों से प्रेरित होते हैं. पहले की रणनीति 'थोड़ा-थोड़ा सुधार' करने की थी, लेकिन यह कम प्रेरणादायक थी." उनके नेतृत्व की शैली को 'हाई एक्सपेक्टेशन' और 'रिजल्ट-ड्रिवन' बताया जाता है. टेक इंडस्ट्री एनालिस्ट पैट्रिक मूरहेड के अनुसार, लिसा सु की कार्यशैली उन कर्मचारियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है जो अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने में असफल रहते हैं.
हर डिटेल पर ध्यान
लिसा सु अपने काम में बारीकी से जुड़ी रहती हैं. वे अक्सर कर्मचारियों से सुबह की कॉल्स में लंबी डॉक्यूमेंट्स पर चर्चा करती हैं, जिन्हें उन्होंने रात में भेजा होता है. इसके अलावा, वे फैक्ट्री से आए प्रोटोटाइप चिप्स की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करती हैं.
लिसा सु का प्रारंभिक जीवन
लिसा सु का जन्म ताइवान में हुआ और तीन साल की उम्र में वे अपने माता-पिता के साथ अमेरिका आ गईं. न्यूयॉर्क में उनके पिता ने गणित में ग्रेजुएट स्टडीज की. उनके पिता ने डिनर टेबल पर गणितीय सवाल पूछकर उनकी शुरुआती शिक्षा में योगदान दिया. हालांकि, लिसा का सपना किशोरावस्था में एक कॉन्सर्ट पियानिस्ट बनने का था, लेकिन बाद में उन्होंने महसूस किया कि उनकी प्रतिभा टेक्नोलॉजी में है.
एमआईटी से लेकर AMD तक का सफर
लिसा ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर, मास्टर और पीएचडी की डिग्री हासिल की. इसके बाद, उन्होंने टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स और IBM जैसी कंपनियों में काम किया. 2012 में, लिसा AMD में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर के रूप में शामिल हुईं. दो साल बाद, वे AMD की पहली महिला सीईओ बनीं.
AMD के विकास में लिसा का योगदान
लिसा सु की तकनीकी विशेषज्ञता ने AMD को तेजी से बढ़ने में मदद की. उनके नेतृत्व में कंपनी ने तेज और उन्नत सीपीयू चिप्स विकसित किए, जो कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं. Fortune 500 की गिनी-चुनी CEOs में से एक होने के नाते, लिसा का इंजीनियरिंग बैकग्राउंड AMD की सफलता में अहम भूमिका निभा रहा है.