अमेरिकी आकाश में उड़ते 'रहस्यमयी' ड्रोन से दहशत! आखिर क्यों उठ रहे बाइडेन पर सवाल
Advertisement
trendingNow12559457

अमेरिकी आकाश में उड़ते 'रहस्यमयी' ड्रोन से दहशत! आखिर क्यों उठ रहे बाइडेन पर सवाल

UD Drone: ड्रोन की गतिविधियां अमेरिका के पूर्वोत्तर हिस्से में एक महीने से भी ज्यादा समय से जारी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ये ड्रोन जासूसी के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं और आतंकवादी गतिविधियों में भी इनका उपयोग संभव है.

अमेरिकी आकाश में उड़ते 'रहस्यमयी' ड्रोन से दहशत! आखिर क्यों उठ रहे बाइडेन पर सवाल

Mystery Drones in USA: अमेरिका में कुछ होता है तो उसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है. इसी कड़ी में 'रहस्यमयी' ड्रोन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन पर इस मुद्दे को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. न्यू जर्सी के दो सैन्य प्रतिष्ठानों के ऊपर ड्रोन देखे जाने की पुष्टि ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ने की. हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इन ड्रोन गतिविधियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है और इसे गैरजिम्मेदाराना करार दिया.

एक महीने से भी ज्यादा समय से?
असल में ड्रोन की ये गतिविधियां अमेरिका के पूर्वोत्तर हिस्से में एक महीने से भी ज्यादा समय से जारी हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ये ड्रोन जासूसी के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं और आतंकवादी गतिविधियों में भी इनका उपयोग संभव है. खास बात यह है कि ड्रोन की ये रहस्यमयी उड़ानें राजधानी वॉशिंगटन डीसी से कुछ सौ किलोमीटर की दूरी पर हो रही हैं, लेकिन सरकार इनके बारे में स्पष्ट जानकारी हासिल नहीं कर पाई है.

पूरे देश में ड्रोन देखे जा रहे?
इस मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि पूरे देश में ड्रोन देखे जा रहे हैं, और यह दावा किया कि सरकार को इन ड्रोन के बारे में जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने जनता को सूचित करने या ड्रोन को गिराने की मांग की. वहीं, न्यू जर्सी के डेमोक्रेट गवर्नर फिल मर्फी ने बाइडेन को लिखा कि राज्य के नागरिकों को इन ड्रोन के बारे में अधिक जानकारी दी जानी चाहिए.

राज्यों के अधिकारी और गवर्नर नाराज
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और अन्य अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इन ड्रोन को विदेशी ताकतों से जोड़ने का कोई सबूत नहीं है. हालांकि, प्रवक्ता ने यह भी स्वीकार किया कि वे ड्रोन ऑपरेटरों की पहचान करने या उनके मूल स्थान का पता लगाने में असमर्थ हैं. इस स्थिति से कई राज्यों के अधिकारी और गवर्नर नाराज हैं. न्यूयॉर्क की डेमोक्रेट गवर्नर कैथी होचुल ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ड्रोन के खतरे ने अमेरिका में ड्रोन से संबंधित कानूनों को लेकर बहस छेड़ दी है. वर्तमान में केवल संघीय सरकार के पास ड्रोन के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है, लेकिन कई राज्य और स्थानीय अधिकारी इसे अपने अधिकार क्षेत्र में लाने की मांग कर रहे हैं. न्यू जर्सी के रिपब्लिकन सांसद क्रिस स्मिथ ने ड्रोन देखे जाने की घटनाओं को रोकने के लिए कानून प्रस्तावित करने की घोषणा की है.

चीनी जासूसी गुब्बारे की याद दिलाती घटना
ड्रोन गतिविधियों की बढ़ती घटनाएं पिछले साल के चीनी जासूसी गुब्बारे की याद दिलाती हैं, जब बाइडेन प्रशासन ने कार्रवाई में देरी की थी. कुछ रिपब्लिकन सांसदों का दावा है कि ड्रोन विदेशी ताकतों, जैसे ईरान, से जुड़े हो सकते हैं. हालांकि, पेंटागन प्रवक्ता ने इन दावों को खारिज किया है और कहा है कि अमेरिकी तट के पास कोई विदेशी जहाज नहीं देखा गया है. बावजूद इसके, रहस्यमयी ड्रोन की समस्या ने अमेरिका में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं खड़ी कर दी हैं.

Trending news