Israel Palestine War Live Updates: इजरायल ने गाजा पट्टी में अब तक 2687 साइटों को बनाया निशाना

Israel Hamas War 11th October 2023 LIVE: इजरायल ने हमास के 1500 आतंकियों को मारने का किया दावा, जबकि इजरायल में भी करीब हजार लोगों की जान गई है. इजरायल और हमास के बीच जंग की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

नवीनतम अद्यतन

  • Israel Hamas Conflict Update: युद्ध के बीच हमास का बड़ा दावा! Gaza में 900 लोगों की मौत

  • इजरायल-हमास युद्ध के लिए रूसी राष्ट्रपति ने ठहराया America को ज़िम्मेदार

  • इजरायल ने गाजा पट्टी में अब तक 2687 साइटों को बनाया निशाना

    इजरायल रक्षा बल (IDF) ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार से अब तक गाजा पट्टी में 2687 साइटों को निशाना बनाया है.

  • अमेरिका के जंगी बेड़े पर तुर्किये के राष्ट्रपति ने उठाए सवाल

  • गाजा ने हमास की एयर कैपेविलिटी को 'उड़ाया'

  • Israel Hamas War Update: वॉर जोन से ज़ी न्यूज़ की रिपोर्टिंग

  • समर्थन के लिए इजरायल ने भारत को शुक्रिया कहा

  • युद्ध के बीच हमास का बड़ा दावा! Gaza में 900 लोगों की मौत

  • युद्ध के बीच हमास का बड़ा दावा! Gaza में 900 लोगों की मौत

  • हमास से युद्ध के बीच इजरायल ने भारत को बोला- धन्यवाद

    इजरायल इन इंडिया ने ट्वीट कर धन्यवाद बोला है और कहा है कि हम आपसे मिले अटूट प्यार और समर्थन के लिए अभिभूत हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'धन्यवाद भारत! आप सब से पिछले 4 दिन में मिले अटूट प्यार और समर्थन से हम अभिभूत हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि हम आप सब को व्यक्तिगत रूप से चाहे जवाब न दे पा रहे हों पर हम आपके स्नेह और समर्थन पूर्ण सब संदेशों को पढ़ रहे हैं. आतंकवाद से इस लड़ाई में हम जरूर जीतेंगे.'

  • पहली बार सामने आया Israel हमले का मास्‍टरमाइंड Wheelchair वाला आतंकी !

  • इजरायल के चक्रव्यूह में फंसा हमास! अब होगा खेल खत्म!

  • इजरायल का दावा, 'हमास के प्रवक्ता Abu Ubaidah के घर पर बमबारी'

  • हमास की इजरायल पर ताबड़तोड़ स्ट्राइक

  • इजरायल की सेना पर हिजबुल्ला का हमला

  • हमास के Military Commander के घर पर बमबारी

  • गाजा में बीट हनौन पर इजरायल का बड़ा हमला

  • Israel-Hamas युद्ध के बीच Palestine का बहुत बड़ा आरोप

  • नेतन्याहू-Biden के बीच फोन पर हुई बात

  • इजरायल हमास के बीच युद्ध में 2100 से ज्यादा मौत

  • इजरायल-हमास युद्ध के लिए रूसी राष्ट्रपति ने ठहराया America को ज़िम्मेदार

  • इजरायली सेना ने विमान का पता लगाने वाले हमास के सिस्टम को किया तबाह 

    हसास के साथ जंग में इजरायली सेना ने बड़ा एक्शन लेते हुए विमान का पता लगाने वाले हमास के सिस्टम को तबाह कर दिया है.

  • गोला-बारूद के साथ अमेरिकी युद्धपोत पहुंचा इजरायल के करीब

    हमास के हमले के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई पर साथ खड़े होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐलान के कुछ ही घंटे में अमेरिका का जंगी बेड़ा पूर्वी भूमध्य सागर इलाके में पहुंच गया है. अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने इसके ऐलान के साथ ही कहा कि स्थिति को बिगाड़ने या इस लड़ाई को और व्यापक बनाने की कोशिश करने वाले किसी भी मंसूबे को रोकने के लिए विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड अपने कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ पूर्वी भूमध्य सागर में पहुंच चुका है. इसमें अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत के अलावा, लड़ाकू और स्पोर्ट विमानों के 8 स्क्वाड्रन, गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस नॉर्मंडी, मिसाइल डिस्ट्रॉयर यूएसएस थॉमस हडनर, लड़ाकू पोत यूएसएस रामेज, यूएसएस कार्नी और यूएसएस रूजवेल्ट, अमेरिकी तैनाती को मजबूती देने के लिए इस क्षेत्र में मौजूदा लड़ाकू स्क्वाड्रनों को बढ़ाने के लिए अमेरिकी वायु सेना के एफ-15, एफ-16 और ए-10 भी इलाके में मौजूद हैं.

  • इजरायल के दौरे पर जाएंगे अमेरिकी विदेश 

    इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायल के दौरे पर जाएंगे. जो बाइडेन ने देर रात इजरायल को भरोसा दिया था कि वो हर मोर्चे पर इजरायल के साथ हैं और ब्लिंकन का ये दौरा इजरायल के भरोसे को और मजबूती देगा. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को ब्लिंकन इजरायल से इस बात की चर्चा करेंगे कि हम उन्हें क्या अतिरिक्त संसाधन दे सकते हैं.

  • ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रतिक्रिया

    हमास पर हमले को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने उत्पीड़न के खिलाफ प्रतिक्रिया बताया है. AIMPLB ने कहा इस प्रतिक्रिया को 'आतंकवाद' कहना इजराइल को शक्ति देने जैसा है.

  • पीएम मोदी ने इजरायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू से की बात

    हमास से जंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इज़रायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू से बात ही. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुश्किल घड़ी में भारत इजरायल के साथ मजबूती के साथ खड़ा है.

  • इजरायल और हमास में अब तक 1800 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

    इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है और अब तक 1800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हमास के आतंकियों पर कहर बनकर इजरायल के सैनिक टूटे हैं और गाज़ा पट्टी समेत तटीय इलाकों में भीषण बमबारी कर रहे हैं. इजरायली एयरफोर्स का दावा है कि 1 हजार से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, इज़रायल में भी हज़ार लोगों की जान गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link