Aaj Ki Taza Khabar Live: हाथरस पहुंचे राहुल गांधी, रेप पीड़िता के परिवार से करेंगे मुलाकात

कृष्णा पांडेय Dec 12, 2024, 11:43 AM IST

Breaking News 12 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब आज भी हंगामे के आसार हैं. आज भी राज्यसभा में हंगामा जारी रह सकता है. कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए प्रस्ताव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसके बाद राज्यसभा के चेयरमैन ने भी पलटवार किया है. गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बहस, हंगामे के आसार हैं.


Supreme Court On Places Of Worship Act: सुप्रीम कोर्ट उपासना स्थल अधिनियम, 1991 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. यह कानून 15 अगस्त, 1947 को विद्यमान धार्मिक स्थलों के स्वरूप में बदलाव पर रोक लगाता है. कई याचिकाकर्ताओं ने इस कानून के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक बताया है, जबकि अन्य ने इसे देश की धर्मनिरपेक्षता के लिए ज़रूरी बताया है.


कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल शाम 6 बजे कांग्रेस कार्यालय में होगी, जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी जाएगी. बैठक में राहुल गांधी और खड़गे शामिल होंगे.


Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

नवीनतम अद्यतन

  • उत्‍तर प्रदेश: लोकसभा एलओपी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2020 बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे. राहुल ने अचानक यह दौरा बनाया. सुबह तक इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी.

     

  • विपक्ष मुझे बोलने की इजाजत नहीं दे रहा -निशिकांत दुबे
    बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "...शून्यकाल एक सांसद का अधिकार है और 4 दिन से लगातार मुझे शून्यकाल मिल रहा है लेकिन विपक्ष मुझे बोलने की इजाजत नहीं दे रहा है। शायद आज मैं बोलूंगा…"

    गिरिराज सिंह ने संसद भवन परिसर में लहराया पोस्टर
    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संसद भवन परिसर के बाहर सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस की तस्वीर वाले पोस्टर को लहराते हुए नजर आए.

    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं.

  • दिल्ली: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक मंदिर में रवि नाम के बॉडीबिल्डर को गोली मारकर घायल कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, और इलाके में गोलीबारी की वजह से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "मैंने गोलियों की आवाज़ सुनी, लेकिन मैंने देर से दरवाज़ा खोला. मैं अकेला रहता हूँ..."

  • लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "राहुल गांधी जी आपके अंदर निराशा का भाव है, आप कुंठा के शिकार हैं. आपको ये भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है. मामला कोर्ट में चल रहा है...आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है. आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है. जबकि आप उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं. कृपया ऐसा न करें, मेरा आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर 1 राज्य बनने के लिए तैयार हो रहा है..." 

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यूपी के हाथरस के बूलगढ़ी गांव का दौरा करेंगे.

    देखें वीडियो;

     

  • राहुल गांधी का हाथरस के लिए निकले, किससे मिलेंगे कोई जानकारी अभी तक नहीं
    सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी गुरुवार को सुबह ही अपने घर से निकले, करीब तीन घंटे के बाद पता चला कि राहुल गांधी हाथरस जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी का काफिला हाथरस के लिए निकला है, लेकिन किससे मिलने गया है इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. अभी तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

  • संसद में विपक्षी दलों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि विपक्ष दल के नेता सदन को नहीं चलने देना चाहते हैं जबकि विपक्षी दलों ने नेताओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाये. बुधवार को दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया. इससे पहले चर्चा थी कि सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर चर्चा के लिए इसे आज जेपीसी में भेज सकती है. सरकार इस विधेयक पर आम राय बनाने के पक्ष में है और आज लोक सभा में पेश किया जा सकता है. इस विधेयक को कैबिनेट की स्वीकृति नहीं मिली है. उधर कांग्रेस सांसद आज सुबह 10:15 बजे संसद भवन स्थित सीपीपी कार्यालय में मिलेंगे और संसद भवन के बाहर अनोखा विरोध प्रदर्शन करेंगे.

  • आईएमडी के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की एक पतली परत छाई रही, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. देखें वीडियो;

     

  • शंभू बॉर्डर: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "दिल्ली आंदोलन 2.0 को शुरू हुए 305 दिन हो चुके हैं और अमर अनशन को सात दिन हो चुके हैं। मंत्री गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। हमें सरकार की बातचीत की मंशा के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है... सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है... मैं सभी से विरोध में शामिल होने की अपील करता हूं..." 

  • एक नजर में देखें आज की प्रमुख खबरें
    संसद का शीतकालीन सत्र
    - लोकसभा और राज्यसभा 12 दिसंबर से शुरू होंगे। नई दिल्ली - केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 12 दिसंबर को होगी.

    केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी 12 दिसंबर को नई दिल्ली में विज्ञान भवन के हॉल नंबर 5 में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भारत के लिए ग्रीन स्टील की वर्गीकरण का अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम में इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा के साथ-साथ इस्पात मंत्रालय के अधिकारी, अन्य संबंधित मंत्रालयों, सीपीएसई, इस्पात उद्योग के खिलाड़ी, थिंक टैंक, शिक्षाविद और भारत में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

    तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन 12 दिसंबर को केरल के सीएम पिनाराई विजयन की मौजूदगी में वैकोम में पेरियार स्मारक का उद्घाटन करेंगे.

    केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे सांस्कृतिक पुनर्जागरण और पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार की पहल/उपलब्धियों पर मीडिया को जानकारी देंगे.

    नई दिल्ली - भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ 12 दिसंबर को दोपहर 12.40 बजे करोल बाग में सांसद योगेंद्र चंदोलिया के आवास का दौरा करेंगे और नाम पट्टिका लगाएंगे.

    न्यायालय के मामले
    भारत का सर्वोच्च न्यायालय 12 दिसंबर को पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 में कुछ प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक समूह पर सुनवाई करने वाला है. यह अधिनियम पूजा स्थलों को पुनः प्राप्त करने या 15 अगस्त 1947 को मौजूद उनके स्वरूप को बदलने के लिए मुकदमा दायर करने पर रोक लगाता है. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार और केवी विश्वनाथन की विशेष पीठ दोपहर 3.30 बजे मामले की सुनवाई करेगी.

    मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष की कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित हैं, जिनमें उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के अलग-अलग फैसलों को चुनौती दी है. इसमें विवादित स्थान पर सर्वेक्षण की अनुमति देने, निचली अदालत में लंबित सभी मामलों को सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने और सभी मामलों को एक साथ सुनवाई करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाएं शामिल हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link