PM Narendra Modi US visit 2023: US पहुंचते ही PM मोदी ने एलन मस्क समेत कई दिग्गज अमेरिकियों से की मुलाकात, आज योग दिवस में लेंगे भाग

देविंदर कुमार Jun 21, 2023, 05:47 AM IST

PM Narendra Modi US Visit 2023 Updates: PM नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर न्यूयार्क पहुंच गए हैं. उनका यह 4 दिवसीय दौरा भारत-अमेरिकी संबंधों के लिहाज से बेहद खास कहा जा रहा है. वे आज विश्व योग दिवस पर दुनिया की अगुवाई भी करेंगे.

PM Narendra Modi US Visit 2023 Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार रात को अमेरिका पहुंच गए. न्यूयार्क एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतवंशियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. बड़ी संख्या में मुस्लिमों और सिक्खों का प्रतिनिधिमंडल भी पीएम का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद भारतवंशियों से मुलाकात करके हाथ मिलाया. इसके बाद वे अपने होटल की ओर रवाना हो गए. अमेरिका की इस पहली स्टेट विजिट में एसपीजी के अलावा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के जवान साये की तरह सुरक्षा में उनके साथ लगे रहे. 

नवीनतम अद्यतन

  • 'दुनिया को एकजुट करता है योग'

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने योग दिवस के अवसर पर अपना संदेश जारी किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि योग दुनिया को एकजुट करता है. यह शरीर और मन, मानवता और प्रकृति और दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ता है. यह उनके लिए शक्ति, सद्भाव और शांति का स्रोत है.

  • आज सुबह योग दिवस की अगुवाई करेंगे पीएम मोदी

    रुचिरा कंबोज ने बताया कि विश्व योग दिवस आज 21 जून को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक तक संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के पार्क में होगा. इसी पार्क में पिछले साल दिसंबर में जब भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष था तो उन्होंने भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र को महात्मा गांधी की प्रतिमा उपहार में दी थी. इस प्रतिमा को बाद में यूएन के पार्क में स्थापित किया था. इसी पार्क में अब यूएन का विश्व योग दिवस आयोजित होगा. इस समारोह में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजदूतों, दूतों, सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वैश्विक और प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के भाग लेंगे. 

  • 'योग को लेकर दुनिया में भारी उत्साह'

    संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने विश्व योग दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका आगमन को ऐतिहासिक अवसर बताया. उन्होंने कहा कि योग दिवस को लेकर पूरी दुनिया में काफी उत्साह है. प्राचीन अभ्यास योग सभी सीमाओं को पार करके एक वैश्विक घटना बन गया है. इस बार योग दिवस का कार्यक्रम बहुत अनूठा रहने वाला है. 

  • 'वे नई चीजों को लेकर ओपन माइंडेड'

    एलन मस्क ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं. वे नई चीजों को लेकर ओपन माइंडेड हैं और भारत के हित में नई कंपनियों के लिए सपोर्टिव हैं. मैं अगले साल फिर से भारत आने की योजना बना रहा हूं. मैं अब इससे आगे की भी सोच रहा हूं. हमें उम्मीद है कि स्टारलिंक को भारत में भी लॉन्च किया जा सकेगा. मुझे लगता है कि स्टारलिंक इंटरनेट भारत के दूरदराज के इलाकों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.' 

  • होटल पहुंचते ही मिशन मोड में जुटे

    होटल पहुंचने के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी ने आराम नहीं किया. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्होंने एक-एक करके अमेरिका के दिग्गज लोगों से मुलाकात की. इनमें टेस्ला कंपनी के चीफ एलन मस्क (Elon Musk) भी शामिल रहे. पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बाहर निकले मस्क ने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात शानदार रही. दोनों के बीच बढ़िया कनवर्सेशन हुआ. उन्होंने कहा कि वे अगले साल भारत जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link