US Election Results: ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर अयोध्‍या से लेकर वाराणसी तक जश्न, PM मोदी ने भी दी बधाई

गौरव पांडेय Nov 06, 2024, 16:37 PM IST

US Presidential Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों ने राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

US Election Results in Hindi: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी की है. 78 साल के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस (Kamala Harris) को हरा दिया है. अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए 'स्वर्ण युग' होगा. उन्होंने इसे 'अब तक का सबसे महान राजनीतिक आंदोलन' बताया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को 'ऐतिहासिक' जीत की बधाई दी. मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई.' उन्होंने कहा, 'आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.' मोदी ने ट्रंप के साथ खींची गई चार खास तस्वीरें भी शेयर कीं.


2024 US Election Results Updates in Hindi

नवीनतम अद्यतन

  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने ट्रंप को बधाई संदेश में ‘विशेष संबंध’ का जिक्र किया

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा करने के लिए बुधवार को फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक रैली को संबोधित किये जाने के शीघ्र बाद उन्हें सबसे पहले बधाई संदेश देने वाले विश्व के नेताओं में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर भी शामिल हैं. स्टॉर्मर ने कहा कि नये अमेरिकी प्रशासन के तहत ब्रिटेन और अमेरिका के बीच ‘‘विशेष संबंध’’ प्रगाढ़ होना जारी रहेगा.

  • अमेरिका की जलवायु कार्रवाई पहले ही अपर्याप्त, ट्रंप इसे और बदतर बना देंगे : सुनीता नारायण

    पर्यावरणविद् और नीति विशेषज्ञ सुनीता नारायण ने बुधवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में चुनाव वैश्विक जलवायु प्रयासों के लिए एक “बड़ा झटका” होगा, खासकर यदि वह मुद्रास्फीति न्यूनीकरण अधिनियम (आईआरए) जैसी महत्वपूर्ण घरेलू नीतियों को वापस ले लेते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ऐतिहासिक रूप से वैश्विक जलवायु प्रयासों में पीछे रह गया है, विशेष रूप से कमजोर देशों के लिए वित्तीय सहायता, डीकार्बोनाइजेशन और विकासशील देशों के लिए वित्तीय प्रतिबद्धताओं के मामले में, तथा ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से स्थिति और भी खराब हो जाएगी. नारायण ने कहा कि अमेरिकी उत्सर्जन को कम करने के लिए आईआरए आवश्यक है, क्योंकि यह देश सबसे बड़े हरित गैस उत्सर्जकों में से एक है तथा तेल और गैस उत्पादन में अग्रणी है.

  • अमेरिका में ट्रंप की जीत की संभावना से आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी, सेंसेक्स 901 अंक चढ़ा

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और फार्मा शेयरों में भारी लिवाली से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई. इस दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स ने दूसरे दिन भी बढ़त जारी रखी और यह 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सूचकांक 1,093.1 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 80,569.73 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई. दूसरी ओर टाइटन, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई.

  • US Election Results: ट्रंप की जीत पर वाराणसी में जश्न, अयोध्या में हवन

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर भारत में जश्न मनाया जा रहा है. अयोध्या में पुजारियों ने हवन किया तो वाराणसी में लोगों ने पटाखे जलाए.

  • भगवान ने मेरी जान इसी कारण बचाई थी... बोले ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को याद करते हुए कहा, '...कई लोगों ने मुझसे कहा है कि भगवान ने किसी कारण से मेरी जान बचाई. वह कारण था हमारे देश को बचाना और अमेरिका को महानता की ओर पुनः ले जाना और अब हम मिलकर उस मिशन को पूरा करने जा रहे हैं...'

  • ट्रंप की जीत पर PM मोदी का ट्वीट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पोस्ट किया है. उन्होंने X पर ट्रंप के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूँ. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.'

  • Donald Trump Live: मैं आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा... बोले ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा, ऐसा कुछ भी नहीं. मैं अमेरिकी लोगों को आपका 47वां राष्ट्रपति और 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ. हर नागरिक, मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा. हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा. मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं. यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा...'

  • US Election Results Live: सीनेट में जीत से हैरान हैं ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'सीनेट में जीत की संख्या अविश्वसनीय थी. किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी. ऐसा भी लग रहा है कि हम हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स पर नियंत्रण बनाए रखेंगे.'

  • Donald Trump Live: ऐसी राजनीतिक जीत कभी नहीं देखी, बोले ट्रंप

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों में बहुमत हासिल करने के बाद समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यह एक ऐसा आंदोलन है जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा. सच कहूं तो, मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था. इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ. अब, यह महत्व के एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है क्योंकि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं. हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है... हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं, अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं. हमने आज रात एक कारण से इतिहास रचा और वह कारण सिर्फ यही है कि हमने उन बाधाओं को पार किया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है...'

  • Donald Trump LIVE: अमेरिका की जनता को संबोधित कर रहे हैं ट्रंप

    अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति बनने की ओर अग्रसर डोनाल्ड ट्रंप देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'हम अपने देश को ठीक करने में मदद करेंगे. ट्रंप ने विजय भाषण में कहा, 'मैं हर नागरिक, मैं आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा.'

  • US Election Results Live: पब्लिक को संबोधित करेंगे ट्रंप

    2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 24 राज्यों में जीत हासिल की है. डेमोक्रेटिक कमला हैरिस ने 18 राज्य जीते हैं. ट्रंप जल्द ही अमेरिकी जनता को संबोधित करने वाले हैं.

  • US Election Results Live: रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की मतगणना के अभी तक आए रुझानों में, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है. अभी तक के ट्रेंड्स में, ट्रंप के 277 इलेक्टोरल वोट पाने का अनुमान है. 

  • Kamala Harris Election Result Live: कमला हैरिस न्यू हैंपशायर में जीतीं

    कमला हैरिस ने न्यू हैंपशायर में जीत हासिल की, जिससे राज्य से डेमोक्रेटिक पार्टी को चार निर्वाचक मंडल वोट मिलने का दो दशक पुराना सिलसिला जारी रहा. न्यू हैंपशायर ने पिछले आठ राष्ट्रपति चुनावों में से सात में डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन किया है. हैरिस की जीत ऐसे समय में हुई है जब नौ महीने पहले ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी’ ने राष्ट्रपति पद के लिए ‘प्राइमरी’ चुनाव में न्यू हैंपशायर को प्रमुखता नहीं दी थी. यह तीसरी बार है जब रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू हैंपशायर में पार्टी के ‘प्राइमरी’ चुनाव में जीत हासिल की लेकिन राज्य में आम चुनाव वह हार गई. (भाषा)

  • California Electoin Results: डेमोक्रेट रो खन्ना चुनाव जीते

    डेमोक्रेटिक पार्टी के रो खन्ना कैलिफोर्निया में अपने प्रतिनिधित्व वाली सीट से एक बार फिर जीत गए हैं. रो खन्ना ने रिपब्लिकन पार्टी की अनीता चेन को डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में आसानी से शिकस्त दी. खन्ना पहली बार 2016 में अमेरिकी सदन के लिए चुने गए थे, जब उन्होंने मौजूदा प्रतिनिधि माइक होंडा को हराया था, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के एक अन्य सदस्य हैं. खन्ना ने प्रतिनिधि सभा में सशस्त्र सेवा समिति और निरीक्षण एवं जवाबदेही समिति में सेवा दी है. 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में सिलिकॉन वैली के कुछ हिस्से शामिल हैं और यह 1990 से डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक सुरक्षित सीट रही है.

  • US Election Final Result: रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत हासिल किया

    रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है. पार्टी ने अपनी सीटों पर जीत के क्रम को दोहराते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कब्जे वाली कई सीटों पर जीत हासिल कर चार साल में पहली बार सीनेट में अपना दबदबा बढ़ा लिया. नेब्रास्का में रिपब्लिकन पार्टी की अप्रत्याशित जीत ने उसे शीर्ष पर पहुंचा दिया. मौजूदा रिपब्लिकन सीनेटर डेब फिशर ने निर्दलीय नवोदित नेता डैन ओसबोर्न से आश्चर्यजनक रूप से मजबूत चुनौती का सामना किया. सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी को जो थोड़ा बहुत बहुमत प्राप्त था, उसे बचाने वे नाकाम रहे और पूरा आंकड़ा रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में जाते दिखा.

  • Swing States: डोनाल्ड ट्रंप ने ‘स्विंग’ राज्य जॉर्जिया में जीत हासिल की

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘स्विंग’ राज्य जॉर्जिया में जीत हासिल की. ट्रंप की इस जीत के साथ 16 निर्वाचक मंडल वोट रिपब्लिकन पार्टी की झोली में फिर से आ गए. ‘स्विंग’ राज्य उन्हें कहा जाता है, जहां मतदाताओं की राय बदलती रहती है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2020 में जॉर्जिया में बेहद कम अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि, 1996 के बाद से हर दूसरे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी जॉर्जिया में जीतती आई है. ट्रंप ने जॉर्जिया में अपनी 2020 की हार को पलटने की कोशिश की थी, जिससे एक राजनीतिक और कानूनी संघर्ष शुरू हो गया और राज्य में उनके खिलाफ अभियोग चलाया गया. राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी से दो सीनेटर हैं, लेकिन ट्रंप की जीत ने यह साबित किया है कि जॉर्जिया अब भी रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ है.

  • Total Electoral Votes: कमला हैरिस ने की वापसी,डोनाल्ड ट्रंप की लीड हुई कम

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी मतदान और रुझानों में कमला हैरिस ने वापसी की है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप की लीड कम हो गई है. इसके बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर व्हाइट हाउस की कुर्सी पर कौन कब्जा करेगा. ट्रंप 232 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कमला हैरिस ने भी 216 सीटों पर बढ़त बना ली है. चुनाव में जीत के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से 270 इलेक्टोरल कॉलज हासिल करना होगा.

  • Kamala Harris: कमला राष्ट्रपति बनती हैं तो कई रिकॉर्ड बना देंगीं

    अगर डेमोक्रेट उम्मीदवार और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चुनाव जीत जाती हैं, तो कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. वह अमेरिका में राष्ट्रपति बनने वाली पहली अप्रवासी संतान भी होंगी, जिनकी मां श्यामा गोपालन भारत से अमेरिका गई थीं. दक्षिण एशियाई मूल की पहली अमेरिकी राष्ट्रपति भी बनेंगी. वह अमेरिका की पहली एशियाई-अमेरिकी राष्ट्रपति भी होंगी.

  • क्या दुनिया में शांति लाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?

    कमला हैरिस प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद कई चुनावी सर्वेक्षणों में भी ट्रंप से लीड लेती हुई बताई गईं. हालांकि, ओपिनियन पोल बता रहे है दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ये दावा लगातार करते रहे कि इस चुनाव में जीत के साथ वो अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया का शक्ति संतुलन ठीक करने वाले हैं. उनके रहते ना कोई युद्ध हुआ और ना ही कोई तनाव. उनकी जीत के साथ दुनिया में शांति का वही दौर लौटने वाला है.

  • कमला हैरिस के राष्ट्रपति बनने पर भारत को फायदा

    जानकार कहते हैं, कमला हैरिस का राष्ट्रपति बनना कई लिहाज से बेहतर साबित हो सकता है. खासतौर पर एच-1बी वीजा को लेकर रवैया, जिसके जरिए अमेरिका में भारतीयों को काम करने का परमिट मिलता है.

  • US Presidential Election: कमला हैरिस के लिए भारत में उत्साह

    अमेरिका ही नहीं, कमला हैरिस को लेकर भारत में कितना उत्साह है. तमिलनाडु में कमला हैरिस का पुस्तैनी गांव थुलेसेन्द्रपूरम है, जहां वोटिंग के दौरान कई पोस्टर लगे हैं, जहां तक कमला हैरिस का सवाल है, तो अमेरिका के भारतवंशी समुदाय से उनका एक खास कनेक्शन माना जाता है. इसी चुनाव के तमाम सर्वे में भारतीय मूल के लोगों का रुझान कमला हैरिस के पक्ष में खास दिखा.

  • US Election Final Result: डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी मतदान और शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. शुरुआत में बड़ी बढ़त बना चुके ट्रंप नीचे आ रहे हैं, जबकि कमला हैरिस ने लंबी छलांग लगाई है. ट्रंप 216 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कमला हैरिस ने भी 193 सीटों पर बढ़त बना ली है. चुनाव में जीत के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से 270 इलेक्टोरल कॉलज हासिल करना होगा.

  • US Eleciton Live: ट्रंप ने 137 सीटों पर बनाई बढ़त, कमला हैरिस 99 सीटों पर आगे

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए जारी मतदान और शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस बीच ट्रंप 137 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि कमला हैरिस ने भी 99 सीटों पर बढ़त बना ली है. चुनाव में जीत के लिए 538 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से 270 इलेक्टोरल कॉलज हासिल करना होगा.

  • US Election 2024 Live: ट्रंप या हैरिस? भारत की नहीं कर सकते अनदेखी

    डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस? अमेरिका का मैंडेट जो भी हो, सियासत के नए दौर में हिंदुस्तान के हितों के लिए ये बेहद खास होने वाला है. सिर्फ इसलिए नहीं कि डोनाल्ड ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री को एक अच्छा दोस्त मानते हैं और भारतवंशी होने के नाते कमला हैरिस हिंदुस्तान के हितों को तवज्जो देंगी. बल्कि, इसलिए भी कि अमेरिका के पिछले तीन राष्ट्रपतियों के दौर में भारत एक ऐसी शक्ति बनकर उभरा है, जिसकी अनदेखी कोई भी सुपरपावर नहीं कर सकता.

  • US Eleciton Live: कमला हैरिस की समर्थकों से अपील

    वोटिंग के बीच कमला हैरिस ने एक्स पर लिखा, 'अगर आप मतदान समाप्त होने से पहले लाइन में हैं, तो लाइन में ही रहें. अपनी आवाज बुलंद करना आपका अधिकार है. अगर आपको अपना वोट डालने में कोई परेशानी हो, तो हमारी मतदाता सहायता हॉटलाइन पर कॉल करें: 833-336-8683.'

  • US Election 2024 Live: वोटिंग के बीच ट्रंप का वीडियो

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी किया है. ट्रंप ने वीडियो में अपने समर्थकों से लाइन में लगे रहने और वोट देने की अपील की है.

  • LIVE: दोनों के अपने-अपने दावे, लेकिन रिजल्ट में थोड़ा टाइम लगेगा

    कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप दोनों यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें जीत हासिल होगी. कई जगहों पर वोटिंग भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे तक समाप्त होगी. मिशिगन और विस्कॉन्सिन में वोटिंग सुबह 7:30 बजे तक पूरी हो जाएगी. लेकिन वोटों की गिनती और नतीजों के रुझान को जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

  • वोट डालकर बोले डोनाल्ड ट्रंप - हमारी जीत तय है 

    रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डालने के बाद अपनी जीत को लेकर आत्मविश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह अब तक का सबसे शानदार अभियान रहा है और हमारी जीत निश्चित है.

  • US Election LIVE: वोटिंग कब तक पूरी होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी

    वोटिंग कब तक पूरी होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं, और साथ ही चुनावी नतीजों को लेकर भी उत्सुकता है. आपको बता दें कि अमेरिका में सबसे पहले वोटिंग पूरी होने वाला राज्य जॉर्जिया है, जहां भारतीय समयानुसार सुबह करीब 5:30 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगी. इसके बाद उत्तरी कैरोलिना में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे तक वोटिंग समाप्त होगी. इन दोनों राज्यों में अधिकांश मतदाताओं ने अर्ली वोटिंग के तहत पहले ही मतदान कर दिया है. इसलिए माना जा रहा है कि जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना के शुरुआती नतीजों से चुनाव के ट्रेंड का अंदाजा मिल सकता है.

  • मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाता

    फिलहाल जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलाइना और अन्य राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान हुआ है. मतदान के लिहाज से ये राज्य महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहां से विजेता का फैसला हो सकता है. जॉर्जिया में 40 लाख से ज्यादा लोग मतदान कर चुके हैं. मंगलवार सुबह से ही मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों की ओर बढ़ रहे थे. ह्यूस्टन और ओमाहा, नेब्रास्का में कई जगहों पर बारिश के बीच मतदान करने के लिए लोग छाता लेकर कतार में खड़े थे. मतदान के दिन कोलोराडो और मोंटाना में बर्फबारी का भी अनुमान जताया गया है. 

  • हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर

    इसी बीच कई मीडिया संस्थानों द्वारा कराए गए सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप  के बीच कड़ी टक्कर दिखी है, जबकि कुछ ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को मामूली बढ़त मिलने का अनुमान लगाया. पेंसिल्वेनिया के अलावा, अन्य महत्वपूर्ण राज्य एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना और विस्कॉन्सिन हैं. अपनी अंतिम रैलियों में, दोनों उम्मीदवारों ने देश को आगे ले जाने के बारे में वस्तुतः विपरीत दृष्टिकोण के साथ अपने प्रचार अभियान का समापन किया

  • सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक

    इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है. अगर हैरिस यह चुनाव जीत जाती हैं, तो वह अमेरिका की राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला, पहली अश्वेत महिला और दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति बन जाएंगी. पिछले कुछ दिनों के प्रचार अभियान में हैरिस इस चुनाव को देश की मौलिक स्वतंत्रता, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले चुनाव के रूप में पेश कर रही हैं. अपनी रैलियों में ट्रंप ने अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और अमेरिका को अवैध अप्रवासियों से मुक्त करने का वादा किया. इस बीच, चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद किसी भी हिंसा को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर विभिन्न प्रमुख शहरों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

  • कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान

    अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के. चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन स्विंग राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. जनसंख्या के आधार पर राज्यों को निर्वाचक मंडल के वोट दिए जाते हैं. कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है. 

  • अनियमितताओं की खबरें भी सामने आईं

    मतदान के शुरुआती घंटों में कुछ अनियमितताओं की खबरें भी सामने आईं. लुइसविले, केंटकी में मतदान में देरी, तथा सेंट लुइस में एक मतदान केंद्र पर बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण जनरेटर का उपयोग करना पड़ा. पिट्सबर्ग और पेंसिल्वेनिया के आस-पास के इलाकों में, दो मतदान केंद्रों पर मतदान अधिकारियों के देरी से पहुंचने के कारण मतदान प्रक्रिया में देरी हुई. शनिवार को जब उत्तरी कैरोलाइना में शुरुआती मतदान समाप्त हुआ, तब तक 44 लाख से अधिक मतदाता या राज्य के सभी पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग 57 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. 

  • US Election 2024 Live: कब तक आएगा फाइनल रिजल्ट

    - अमेरिका में मतदान और मतगणना दोनों जारी है, लेकिन सबकी निगाहें आखिरी रिजल्ट पर है. सच तो ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा मंगलवार को मतदान समाप्त होने के कुछ ही घंटों बाद बुधवार सुबह स्थानीय समयानुसार तक आ सकता है या इसमें दिन, सप्ताह और, जैसा कि एक मामले में हुआ, एक महीना लग सकता है.

    - 2016 में, मतदान 8 नवंबर की शाम को बंद हो गया और रात 2:30 बजे तक सब क्लीयर हो गया. 9 नवंबर को ट्रंप ने बैटलग्राउंड स्टेट विस्कॉन्सिन और उसके 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों को जीतकर '270' इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की जादुई संख्या को पार कर लिया. पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पांच मिनट बाद उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया.

    - हालांकि 2020 में नतीजे आने में बहुत समय लगा. मतदान 3 नवंबर की शाम को समाप्त हो गया था, लेकिन जब जो बाइडेन को पेंसिल्वेनिया में 19 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करने के लिए 7 नवंबर तक इंतजार करना पड़ा.

  • मतदान का समापन अलग-अलग समय पर

    खास बात यह है कि मतदान का समापन अलग-अलग समय पर होगा. कुछ राज्यों, जैसे इंडियाना और केंटकी में, मतदान शाम 6 बजे (US पूर्वी समयानुसार 11 बजे GMT) तक खत्म हो जाएगा, जबकि पश्चिमी राज्यों, जैसे हवाई और अलास्का में, मतदान केंद्र रात 12 बजे (US पूर्वी समयानुसार 5 बजे GMT) तक खुले रहेंगे.

  • मतदान की तारीख से पहले ही 8 करोड़ लोग कर चुके हैं वोटिंग 

    वैसे तो मतदान की तारीख आज यानि कि 5 नवंबर है. लेकिन इससे पहले ही करोड़ों लोग वोटिंग कर चुके हैं. यह सुविधा में अमेरिका में है, इसे अर्ली वोटिंग कहते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के इलेक्शन लैब के मुताबिक, अमेरिका के कई हिस्सों में हो रही अर्ली वोटिंग में अब तक लगभग आठ करोड़ लोग वोट डाल चुके हैं.

  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव LIVE: आखिर कौन बनेगा विजेता

    आखिर वो घड़ी आ गई है जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. 5 नवंबर की तारीख के दिन वहां लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है. मुकाबला उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. दोनों उम्मीदवार और उनकी पार्टी अपने-अपने समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. पल-पल अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link