वॉशिंगटन: टेक्सास की एक महिला को अमेरिका में भारतीय-अमेरिकियों के घरों में लूटपाट करने वाले एक गिरोह का नेतृत्व करने का दोषी पाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाको कास्त्रो (44) और उसके साथियों ने जॉर्जिया, न्यूयॉर्क, ओहायो, मिशिगन और टेक्सास में 2011 से 2014 तक घरों में लूटपाट की.


कास्त्रो को मिशिगन में जिला अदालत के समक्ष सितंबर 2019 में सजा सुनाई जाएगी.



न्याय विभाग ने बताया कि कास्रो उन घरों की सूची बनाती थी जिनमें लूटपाट करनी होती थी. इन घरों में अधिकतर एशियाई और भारतीय मूल के लोगों के घर थे. इसके बाद वह अपने साथियों के साथ उनमें लूटपाट का षड्यंत्र रचती थी.