इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आज 5.5 की तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया लेकिन इसमें अभी तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके राजधानी इस्लामाबाद, पश्चिमोत्तर में खबर -पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्से और पंजाब के कुछ उत्तरी हिस्से में महसूस किये गये।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिनगावरा के स्वात घाटी से 117 किलोमीटर पूर्व में 43.4 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। पेशावर से प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिरण केपी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.5 थी और इसका केंद्र हिंदूकुश की पहाड़ियां थीं।


इसने कहा, ‘अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।’ पाकिस्तान में अकसर भूकम्प आते हैं लेकिन अधिकतर झटके खतरनाक नहीं होते। बहरहाल 2005 में आए भीषण भूकम्प में 80 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।