Italy: मोदी के इटली पहुंचने से पहले खालिस्तानियों ने माहौल बिगाड़ा, तोड़ दी महात्मा गांधी की प्रतिमा
PM Modi Italy Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उनके दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है.
PM Modi Italy Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून को इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उनके दौरे से पहले खालिस्तान समर्थकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. चौंकाने वाली घटना में कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि महात्मा गांधी की इस प्रतिमा का उद्घाटन पीएम मोदी की इटली यात्रा के दौरान होना था.
खालिस्तान समर्थकों ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा
प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के साथ आरोपियों ने प्रतिमा के आधार पर विरोध में नारे भी लिखे हैं. आरोपियों ने काले पेंट से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर विरोध जताया है. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि भारत ने इस मामले को संबंधित इतालवी अधिकारियों के समक्ष उठाया है.
पीएम मोदी के दौरे से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को जी7 उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली जा रहे हैं. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को कहा कि जी7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी पिछले साल भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी.
इटली में 13 से 15 जून तक जी-7 शिखर सम्मेलन
इटली में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष का मुद्दा छाए रहने की संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की भी अपने देश पर रूसी आक्रमण पर एक सत्र में भाग लेने वाले हैं.